- अविभाजित कोरिया जिले के दो विधानसभाओं में मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ संपन्न।
- बैकुंठपुर विधानसभा का भेंट मुलाकात कार्यक्रम हुआ स्थगित,आगामी तिथि को होने की संभावना।
- विधानसभा क्रमांक 1 व 2 में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रहा सफल,जुटा जन सैलाब।
- विधानसभा क्रमांक 1 में मुख्यमंत्री ने सौगातों की बरसात,जनकपुर बनेगा नगर पंचायत।
- उप तहसीलों को लेकर भी हुई घोषणा,विधानसभा क्रमांक 1 में उप तहसीलों की संख्या बढ़ढ़ी।
- करोड़ों के विकासकार्यो की भी मिली सौगात,सबसे ज्यादा घोषणाएं विधानसभा क्रमांक 1 में हुईं।
- धार्मिक स्थलों पर भी जिले के मुख्यमंत्री ने टेका मत्था,प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ।
- शिकायतकर्ताओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचने से रोकने में सफल हुआ प्रशासन।
- शिकायतकर्ताओं को मुख्यमंत्री से मिलने का अवसर प्रदान ही नहीं किया गया।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 30 जून 2022(घटती-घटना)। प्रदेश के मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के तीन विधानसभाओं का दौरा कार्यक्रम दो विधानसभाओं में पूर्ण हो गया। प्रदेश की राजधानी से मुख्यमंत्री सबसे पहले जिले के साथ ही प्रदेश के विधानसभा क्रमांक 1 में पहुंचे वहीं उन्होंने विधानसभा क्रमांक 1 में जमकर सौगातों की बरसात की। विधानसभा क्रमांक 1 में मुख्यमंत्री के तीन कार्यक्रम संपन्न हुए और तीनों ही कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को सौगात प्रदान की। विधानसभा क्रमांक 1 के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बैकुंठपुर पहुंचे और बैकुंठपुर गेज नदी तट पर स्थित इंदिरा पार्क में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा अनावरण के पश्चात मुख्यमंत्री विश्रामगृह पहुंचे और यहां उन्होंने मिलने वालों जिनमे सामाजिक संगठन, राजनीतिक संगठन, धार्मिक संगठन सहित कर्मचारी संगठन व प्रेस मिडीया के लोग थे उनसे मुलाकात किया और सभी के आवेदनों पर उन्होंने विचार किया। 29 जून को जिले के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, बैकुंठपुर के उमझर एनीकेट का भी मुख्यमंत्री ने 29 जून को निरीक्षण किया और इस दौरान स्थानीय विधायक की अनुपस्थिति पर मुख्यमंत्री की नाराजगी की भी बात सामने आई। मुख्यमंत्री 29 जून को मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कटकोना जरौंधा के लिए रवाना हुए एवम उसके बाद मनेंद्रगढ़ के ही पाराडोल भी पहुंचे मुख्यमंत्री।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ की सौगात,43 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सुदूर वनांचल में आवागमन को सुलभ बनाने सड़क निर्माण और उच्चस्तरीय पल निर्माण प्रमुख रूप से शामिल, 2.37 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी का हुआ लोकार्पण, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया जिनमें 29 करोड़ 28 लाख रुपए लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण का किया जा रहा है।
भूमिपूजन के प्रमुख कार्य
भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 59 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना जिसकी लागत 6 करोड़ 58 लाख रुपए होगी। 5 किमी लम्बाई के मसौरा से कुदरा मार्ग का निर्माण लागत राशि 5 करोड़ 95 लाख रुपए, 5 किमी के काचरडांड से मधौरा पहुंच मार्ग का निर्माण लागत राशि 4 करोड़ 87 लाख रुपए, साल्ही से कर्मघोघा पहुंच मार्ग राशि 3 करोड़ 39 लाख रुपए तथा पसौरी से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुच मार्ग का निर्माण लागत राशि 5 करोड़ 34 लाख रुपये होगी।
लोकार्पण के प्रमुख कार्य
इसी तरह लोकार्पण में मुख्य रूप से शामिल सिचाई हेतु सौर सुजला योजनान्तर्गत 1297 नग सोलर पंप की स्थापना जिसकी लागत राशि 36 करोड़ 05 लाख रुपये है। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पेजयल व्यवस्था हेतु 81 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना 12 करोड़ 37 लाख रुपए लागत राशि, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत भरतपुर से डोम्हरा 23.05 कि.मी. सड़क निर्माण 17 करोड़ 34 लाख रुपए, पेन्ड्री से महाई से लोहारी 16.60 कि.मी. का निर्माण 12 करोड़ 24 लाख रुपए लागत राशि से, पीएमजीएसवाई टी-03 7 किमी पिपरिया सड़क से नागपुर रेलवे स्टेशन व्हाया सिरियाखोह- चिरईपानी 18.30 कि.मी. का निर्माण 14 करोड़ 08 लाख रुपए लागत राशि से तथा केल्हारी में नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य 2 करोड़ 37 लाख रुपए लागत राशि से शामिल है।
विश्रामगृह में भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुख्यमंत्री विधानसभा क्रमांक 1 में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर देर शाम कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर पहुंचे और उन्होंने बैकुंठपुर विश्रामगृह में भी देर रात तक भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजिक संगठनों,धार्मिक संगठनों,कर्मचारी संगठनों सहित प्रेस मीडिया संगठनों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात किया और सभी से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार करते हुए सभी को बेहतर आस्वासन प्रदान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर पहुंचकर बैकुंठपुर गेज नदी तट पर स्थित इंदिरा पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के प्रतिमा का अनावरण किया और इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद भी मौजूद रहीं।
भरतपुर सोनहत विधानसभा में तीन जगहों पर हुआ मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात का कार्यक्रम सम्पन
मुख्यमंत्री कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के बहरासी पहुंचे और उन्होनें बहरासी में अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। बहरासी से मुख्यमंत्री ने जनकपुर को नगरपंचायत, नागपुर व कुवांरपुर को उप तहसील, केल्हारी में सहकारी बैंक की शाखा, कोटाडोल मार्ग के लिए स्वीकृति बहरासी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए नवीन भवन की स्वीकृति प्रदान की वहीं रमदहा जल प्रपात को उन्होंने पर्यटन के रूप में विकसित करने की भी घोषणा करते हुए जमकर क्षेत्र को सौगातें प्रदान की। बहरासी से मुख्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधानसभा के ही रामगढ़ पहुंचे और यहां भी उन्होंने कई घोषणाएं की जिसमे कोटाडोल रामगढ़ मार्ग की घोषणा सबसे प्रमुख घोषणा रही जिससे कोटाडोल से सोनहत की दूरी कम हो जाएगी,अन्य कई और घोषणाएं मुख्यमंत्री ने रामगढ़ में कीं। रामगढ़ से मुख्यमंत्री भरतपुर सोनहत विधानसभा के रजौली पहुंचे और यहां भी उन्होंने विभिन्न घोषणाएं की। भरतपुर सोनहत विधानसभा में ही मुख्यमंत्री ने 188 करोड़ के विकासकार्यों को मंजूरी दी। भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक लगातार मुख्यमंत्री के साथ रहे और उन्होंने क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री से जो कुछ मांग रखी सभी मुख्यमंत्री पूरी करते दिखे। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में सभी जगह जमकर जन सैलाब भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जुटा और मुख्यमंत्री के स्वागत और मुख्यमंत्री से मिलने सभी आतुर दिखे। विधानसभा में विधायक की सक्रियता से मुख्यमंत्री प्रसन्न हुए यह भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं से स्पस्ट हुआ।
सांसद निधि द्वारा प्रदत्त 5 एम्बुलेंस को मिली हरी झंडी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया विश्राम गृह से कोरिया जिले के पांचों विकासखण्ड के लिए सांसद निधि द्वारा प्रदत्त 5 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरिया जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व दुरस्थ क्षेत्रों में त्वरित आपात सेवा उपलब्ध कराने ये एम्बुलेंस उपयोगी साबित होंगी।बुधवार को एनीकेट निरीक्षण के दौरान विधायक की अनुपस्थिति पर नाराज हुए मुख्यमंत्री- अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री बैकुंठपुर विधानसभा के उमझर पहुंचे और उन्होंने एनीकेट का निरीक्षण किया और वन विभाग के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को बधाई भी दी वहीं बैकुंठपुर विधायक की अनुपस्थिति जो एनीकेट निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं रही जिसे लेकर मुख्यमंत्री नाराज हुए, जैसा कि सूत्रों का कहना है। सूत्रों की माने तो प्रेमाबाग से बैकुंठपुर विकासखंड के दुर्गापुर डेम देखने जा रहे सीएम भूपेश बघेल के साथ जाने की इक्छा जताई संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने पर सीएम हेलीपैड जाने की बात कही पर उनको अपने को साथ ले जाने से किया मना। जिसके बाद अपने साधन से इनको एनीकेट जाना था पर स्थानीय विधयाक अपने ही विधानसभा के कार्यक्रम में नहीं गई, सीएम उन्हें इधर उधर देखते रहे पर वह वहा नही पहुची, इसके बाद वापिस मिनी स्टेडियम हेलीपैड पहुँचकर संसदीय सचिव से सीएम ने जवाब तलब करते हुए तल्ख़ लहजे में यहाँ तक कह दिया कि क्यों तुम्हारा क्षेत्र है न क्यों नही गई थी वहाँ। दूसरी ओर सीएम के जाने के पहले हेलीपेड पहुँचे वरिष्ठ कांग्रेसियों से कुछ बात को लेकर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव की हुई कहासुनी। ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह ने भी सुनाई खरी खरी। जिसके बाद वहाँ से अलग जा कर किनारे बैठ गईं संसदीय सचिव।
- अंत में कुछ सवाल
- काफी अनियमितताएं होने के बावजूद शिकायतकर्ताओं का मुख्यमंत्री तक ना पहुंचने देने में क्या प्रशासन सफल रहा?
- शिकायतकर्ताओं को थाने में बैठाया गया, मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दिया गया, सोशल मीडिया में ऐसी भी आई बात क्या शिकायतकर्ता का पहुंचना प्रशासनिक कार्यप्रणाली के लिए हो सकता था काल?
- 2 विधानसभा दौरे में एक शिकायत ना होना पूरे जिले के लोगों के लिए सवालों की जिज्ञासा वाली बात?
- क्या दो विधानसभा में शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे क्या तीसरे विधानसभा में पहुंचेंगे शिकायतकर्ता किसकी होगी फजीहत?
- स्कूलों की दीवाल की पेंटिंग देखकर क्या मुख्यमंत्री साहब शिक्षा की गुणवत्ता परख पाएंगे?
- सीएम साहब के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग के लगे बड़े-बड़े पोस्टर को देख क्या सीएम साहब स्वास्थ्य व्यवस्था का आकलन कर पाएंगे?
- क्या पुलिस अधिकारियों के बड़े-बड़े पोस्टर देखकर जल लोगों की न्याय व्यवस्था को समझ पाएंगे मुख्यमंत्री जी?
- कोरिया जिले का मुख्यमंत्री दौरे में पूरा प्रशासन मिलकर उन्हें गुमराह किया? क्या वास्तविक स्थिति से मुख्यमंत्री जी को अवगत नहीं होना था?