सूरजपुर 30 जून 2022(घटती-घटना)। प्रत्येक शासकीय सेवक के कार्यकाल में एक ऐसा दिन आता है जब वे अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर शासकीय सेवा से सेवा मुक्त होते हैं। इसके पश्चात उन्हें अपने स्वत्वों के प्राप्ति के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। बावजूद इसके यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि शासन के मंशानुरूप विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय सूरजपुर अंतर्गत माध्यमिक शाला गोपालपुर में पदस्थ प्रधान पाठक तुलसी राम अग्रवाल आज 30 जून को सेवा निवृत्त हुए और आज ही उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के निर्देश तथा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के प्रयास से सेवा निवृत्ति पश्चात् स्वत्वों का निराकरण करते हुए विनोद कुमार राय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर एवं विनोद कुमार दुबे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरजपुर तथा सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पोर्ते द्वारा पीपीओ प्रदान किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय के इस उपलब्धि पर पूरे स्टाफ के कार्यों की काफी प्रशंसा किया और सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के उज्जवल भविष्य की कामना की।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिले में किए गए इस अनुकरणीय पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति पश्चात् प्रकरण निराकृत करने की बात कही। अंत में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक तुलसी राम अग्रवाल द्वारा भावुक होकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान बीआरसी सूरजपुर मनोज कुमार मण्डल, बीआरपी सुदर्शन राम राजवाड़े, सीएसी अनुरागवेन्द्र सिंह बघेल, अम्बुज मणि त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार साहू, युगेश कुमार पैकरा, आनन्द कुमार वर्मा, विकास श्रीवास्तव, निशा वर्मा, आरती सोनी, प्रदीप तिग्गा, राजू प्रसाद, सूरज सोनी रोहित कुशवाहा व अन्य उपस्थित थे।
