रायपुर@उदयपुर घटना के लिए रमन सिह ने गहलोत सरकार को बताया जिम्मेदार

Share


कहा- जहा-जहा काग्रेस सरकार वहा हो रही ऐसी घटनाए, छाीसगढ़ मे भी रखना होगा ध्यान
रायपुर, 29 जून 2022।
राजस्थान के उदयपुर मे टेलर की नृशस हत्या पर पूर्व मुख्यमत्री डॉ. रमन सिह ने तीखा हमला करते हुए कहा कि घटना के लिए सीधे राजस्थान की काग्रेस सरकार जिम्मेदार है. जहा-जहा काग्रेस की सरकार होती है, वहा ऐसी घटनाए होती है. छाीसगढ़ मे ऐसी घटनाए न हो इस पर ध्यान रखना होगा, क्योकि राज्य मे धर्मातरण बढ़ रहा है और जातीय सतुलन बिगड़ रहा है.
डॉ. रमन सिह ने पत्रकारो से चर्चा मे कहा कि राजस्थान सरकार को दिवगत कन्हैया को सुरक्षा देनी थी, जो नही दी गई. उन्होने थाने मे अर्जी देकर सभावित हमले की आशका जताई थी. ऐसी घटनाओ से साप्रदायिक ताकतो को बढ़ावा मिल रहा है.
रमन सिह ने अग्निपथ योजना पर बीजापुर के काग्रेस विधायक मडावी के विवादास्पद बयान पर कहा कि छाीसगढ़ एक शाति प्रिय राज्य है, लेकिन यहाँ आग लगा देने जैसी भाषा का इस्तेमाल काग्रेस के विधायक की ओर से की जा रही है. आदिवासी वर्ग को उकसाने का काम किया जा रहा है. यह सही है नही. उन्होने कहा कि अग्निपथ योजना काफी अच्छी है. इस पर 80-90 के दशक से काम किया जा रहा है.
उन्होने कहा कि यह एक नया प्रयोग है. यह युवाओ को अवसर देने को किया गया है. इसे लेकर विपक्ष की ओर से युवाओ को बहकाया जा रहा है. छाीसगढ़ मे ऐसी कोशिश हो रही है. यह सही नही. छाीसगढ़ मे इसे लेकर भ्रम फैलाने का प्रयास न किया जाए.
कलेक्टर्स तबादला पर रमन सिह ने कहा कि यह सरकार का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से छाीसगढ़ मे तास की पो की तरह कलेकटर्स फेटे जा रहे है. कम से कम दो साल एक कलेक्टर को देना चाहिए. वही महिला स्व-सहायता समूह से रेडी टू ईट योजना लिए जाने पर उन्होने कहा कि इस योजना का लाभ राज्य की महिला समूहो को नही मिल रहा है. एक उद्योगपति को यह ठेका काम दिया गया है. यह पूरी तरह से गलत है. यह काम महिला समूहो का है.
इसके साथ ही उन्होने हैदराबाद के प्रवास को लेकर बताया कि 30 जून मै हैदराबाद की यात्रा पर हूँ. वहाँ राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है, उसमे हिस्सा लेना है. इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा. राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य के नाते मुझे एक विधानसभा क्षेत्र मे दौरा करना है.
काग्रेस सरकार मे हिन्दू सुरक्षित नही
उदयपुर की घटना पर नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी राजस्थान की काग्रेस सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होने कहा कि काग्रेस की सरकार मे हिदू सुरक्षित नही है. गहलोत की सरकार पूरी तरह विफल रही है. सरकार को ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए कड़ा सदेश देने की जरूरत है.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply