बैकुण्ठपुर@ एक किसान ने अपने मुख्यमंत्री से हल चलवा जुताई अपनी खेत..देखिए विडियो प्रदेश के मुखिया को खेत में हल चलाते।

Share

किसान तो आखिर किसान है…मुख्यमत्री ने हल चलाकर खेत मे की जुताई।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा के कटकोना पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री, किया लोगों से किया भेंट मुलाकात।
मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल ने पाराडोल की धरती पर बोया ‘सोनम’ धान।
मुख्यमत्री ने कटकोना से दी विधानसभा मे विकासकार्यो की ढेरो सौगात मनेद्रगढ़ विधानसभा मे भेट मुलकात

बैकुण्ठपुर 29 जून 2022(घटती-घटना)। बुधवार को मुख्यमत्री सुबह सुबह बैकुठपुर गेज नदी तट पर स्थित प्रेमाबाग मदिर प्रागण पहुचे और 101 वर्ष पुराने शिव मदिर मे माथा टेककर उन्होने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मुख्यमत्री ने इस दौरान मदिर के वयोवृद्ध पुजारी से आशीर्वाद भी ग्रहण किया। प्रेमाबाग मदिर प्रागण मे मुख्यमत्री का स्वागत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवरहवा बाबा समिति प्रमुख शैलेश शिवहरे ने किया भूपेश बघेल बैकुठपुर के प्रेमा बाग मे स्थित प्राचीन शिव मदिर मे दर्शनार्थ पहुचे जहा प्राचीन शिव लिग की विधिवत् पूजा अर्चना कर जिला सहित प्रदेशवासियो की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मागा। मदिर के पुजारी प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि यह अति प्राचीन मदिर है, किसका निर्माण 1921 मे तत्कालीन महाराजा के दीवान ने अपनी पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी की स्मृति मे बनवाया था। प्रत्येक सोमवार को भक्तो के द्वारा यहा विशेष पूजा आराधना की जाती है। प्रेमा देवी की स्मृति मे यहा प्रेमा बाग भी अवस्थित है। इसी परिसर मे हनुमान मदिर भी नगरवासियो की आस्था या केद्र है।
प्रदेश के मुख्यमत्री भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के प्रवास के दूसरे दिन मनेद्रगढ़ विधानसभा के कटकोना पहुचे और उन्होने कटकोना की चौपाल मे क्षेत्र के लिए ढेरो घोषणाए की। बैकुठपुर विश्रामगृह से बुधवार को मुख्यमत्री का उड़न खटोला मनेद्रगढ़ विधानसभा के कटकोना के लिए रवाना हुआ। कटकोना पहुचकर मुख्यमत्री ने जन चौपाल लगाई और कटकोना से विधानसभा के लिए कई घोषणाए की। कटकोना एनीकेट के लिए मुख्यमत्री ने 6.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की जिससे 25 गावो के 30 हजार से ज्यादा लोग लाभान्वित होगे।
मनेद्रगढ़ विधानसभा के लिए मुख्यमत्री की अन्य घोषणाए
मुख्यमत्री ने मनेद्रगढ़ विधानसभा के लिए कई घोषणाए कटकोना से की, खड़गवा मे आत्मानद विद्यालय की घोषणा की,छोटे कलुआ मे बिजली सब स्टेशन की घोषणा की गई कौडिमार मे स्कूल भवन की घोषणा मुख्यमत्री ने की। फुनगा से बहरा तक दो स्थानो पर पुलिया निर्माण की घोषणा हुई और चिरमिरी मे शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज खोलने की मुख्यमत्री ने घोषणा की,चिरमिरी मे ही मिनी स्टेडियम निर्माण की भी मुख्यमत्री ने घोषणा की।

देखिए विडियो प्रदेश के मुखिया को खेत में हल चलाते…..


मुख्यमत्री ने चलाया हल बोया धान
प्रदेश के मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने मनेद्रगढ़ विधानसभा के पाराडोल पहुचकर लोगो से भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुलाकात किया और उन्होने पाराडोल गाव की धरती पर सोनम धान की बुनाई खुद हल चलाकर की। बता दे कि मुख्यमत्री का पाराडोल ग्राम मे जिस जगह पर भेट मुलाकात कार्यक्रम जारी था वही बगल मे एक किसान धान की बुनाई मे लगा हुआ था और किसान को बुनाई करते देख मुख्यमत्री वहा पहुच गए एवम स्वय हल चलाकर उन्होने धान की बुनाई की। यह जमीन गाव के ही कोटवार भागीरथी की कोटवारी जमीन है और इस जमीन पर उनके दादा एवम पिता भी खेती करते चले आ रहे है। मुख्यमत्री की ऐसी सहजता देखकर गाव के लोग भी मुख्यमत्री के कायल हो गए।
गौ रक्षा वाहिनी के कार्यो की मुख्यमत्री ने की प्रशसा
प्रेमाबाग मदिर प्रागण मे ही गौ रक्षा वाहिनी अध्यक्ष अनुराग दुबे भी मौजूद रहे और उन्होने मुख्यमत्री को रोटी रिक्शा बैक के विषय मे अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान मे एक बैटरी चलित रोटी रिक्शा बैक बैकुठपुर विधायक के सहयोग से भी प्राप्त हुआ है। मुख्यमत्री ने गौ रक्षा वाहिनी के कार्यो की प्रशसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
जब मुख्यमत्री ने जमीन पर बने बिलियर्ड के बोर्ड पर चलाया स्टिक
बिलियर्ड टेबल टॉप बोर्ड पर खेला जाने वाला खेल है स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेद्रगढ़ मे पढ़ने वाले विद्यार्थियो के लिए अनोखा बिलियर्ड बोर्ड तैयार किया गया है जहा जमीन की सतह पर ही बिलियर्ड का बोर्ड बनाया गया है। आज शाम को मुख्यमत्री भूपेश बघेल भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिले के मनेद्रगढ़ पहुचे, जहा पर उन्होने स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इसी दौरान उन्होने विद्यार्थियो के आग्रह पर बिलियर्ड की स्टिक पर हाथ आजमाए और बॉल पर शॉट लगाया। उनके साथ कक्षा नवमी के छात्र आराध्य यादव और नीरज यादव ने भी बिलियर्ड खेला। मुख्यमत्री ने दोनो विद्यार्थियो को अपनी शुभकामनाए दी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply