बुरहानपुर@25 साल का मकान मालिक 32 साल की किराएदार महिला को लेकर भागा,पति ने पत्नी को वापस लाने पुलिस से लगाई गुहार

Share


बुरहानपुर, 29 जून 2022।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहा 25 साल का मकान मालिक ने किराए से रह रही महिला को लेकर फरार हो गया है। जबकि महिला के दो बच्चे है। पति ने थाने मे इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जाच
दरअसल, मकान मालिक सुमित प्रजापति काच मदिर सिधीपुरा का निवासी है। सुमित के घर किराए से पानी पुरी बेचने वाला उारप्रदेश का एक परिवार बीते एक साल से रह रहा था। इसी दौरान सुमित और महिला की पहचान हो गई। और उसने दो बच्चो की मा को लेकर फरार हो गया। सुमित 25 साल का है, जबकि महिला कृष्णा देवी 32 साल की है। पति अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए जद्दोजहद करते हुए यूपी पहुचा, लेकिन वहा पर यूपी पुलिस ने उसे कहा कि जहा से उसकी पत्नी युवक के साथ भागी है, उसी जिले मे जाकर शिकायत करे, उसके बाद पति बुद्धि सिह बुरहानपुर पहुचा और वकील की सलाह लेकर गणपति थाने मे शिकायत की है।
महिला की शादी 8 साल पहले बुद्धि सिह के साथ हुई थी, उसके दो बच्चे भी है। 1 साल से सुमित प्रजापति के घर पर किराए से रह रहे थे, उसी बीच उन दोनो का मेल-मिलाप हुआ और युवक उसे लेकर भाग गया। महिला एक बच्चे को भी साथ लेकर गई है। शिकायतकर्ता पति अपने बेटे के साथ दर-दर अपनी पत्नी को लाने और मकान मालिक पर कार्रवाई की गुहार लगा रहा है। घटना 11 मई की है, जब मकान मालिक किराएदार महिला को लेकर भागा था। वकील नादिर अख्तर की सलाह पर शिकायत करता बुद्धि सिह ने गणपति थाना और एसपी से की शिकायत की है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जाच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply