उदयपुर@कन्हैया लाल के अतिम सस्कार मे उमड़ी भारी भीड़,लगे अमर रहे कन्हैया लाल के नारे

Share


उदयपुर, 29 जून 2022।
राजस्थान के उदयपुर मे मगलवार को कन्हैयालाल नाम के टेलर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पैगबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन मे पोस्ट की वजह से मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद नाम के आरोपियो ने उसका गला रेत दिया। कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान मे घुसे आरोपियो ने धारदार हथियार से हमला किया। 28 जून की शाम से राजस्थान के उदयपुर मे स्थिति तनावपूर्ण है। वही आज कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर उदयपुर मे उनके पैतृक स्थान लाया गया। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हुई है। लोग कन्हैया अमर रहे के नारे लगाते दिखे। वही इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी हुई।
कन्हैयालाल की हत्या से उपजे आक्रोश को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान मे 24 घटे के लिए इटरनेट बद कर दिया है और सभी जिलो मे धारा 144 लगा दी है। दोनो आरोपी राजसमद से गिरफ्तार कर लिए गए है।
सरकार ने धमकी के बावजूद समझौता कराने वाले पुलिसकर्मी को निलबित कर दिया है।
इस बीच राजस्थान के मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने राज्य मे कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे मे अधिकारियो के साथ बैठक बुलाई है। वही राजस्थान मे भाजपा और काग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। राजस्थान स्वास्थ्य मत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि यह भाजपा का किया धरा है और निश्चित रूप से भाजपा इन घटनाओ के लिए जि़म्मेदार है।
भाजपा नेता गुलाब चद कटारिया ने कहा कि कन्हैयालाल को धमकिया दी जा रही थी। राजस्थान पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि ये सुरक्षा माग रहा है और आज दुकान खोल रहा है तो इसको कम से कम सिक्योरिटी देनी चाहिए। निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है।
वही इस हत्या को लेकर अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने लोगो से शाति की अपील की है। उन्होने उदयपुर की घटना की निदा करते हुए कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिसा को बढ़ावा नही देता है।
अपराधी की कोई जाति नही होती है: हत्या के बाद स्थिति को नियत्रित बताते हुए उदयपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नही होती है। जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मै सभी से कानून मे विश्वास रखने की अपील करता हू। कानून व्यवस्था की स्थिति नियत्रण मे है। हत्या के बाद कोई घटना नही हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियत्रण मे है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply