छतरपुर, 29 जून 2022। इस जिले के नारायणपुरा-पठापुर मे 5 साल का मासूम दीपेद्र यादव बोरवेल मे गिर गया है। बताया जा रहा है कि दीपेद्र खेत मे खेलते हुए बोरवेल मे जा गिरा और 20 फीट की गहराई पर जाकर फस गया है। यहा पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौजूद है और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है, मगर बारिश के कारण रेस्क्यू मे परेशानी आ रही है।
