रामानुजगंज 29 जून 2022(घटती घटना)। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर. के.शर्मा ने बताया कि प्रयास बालक/बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, अम्बिकापुर, कोरबा जशपुर एवं कांकेर में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों को प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु संस्था आबंटन कर सूची जारी की गई है। चयनित विद्यार्थियों को 09 जुलाई 2022 तक संबंधित प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश लिया जाना अनिवार्य है। चयनित विद्यार्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्राईबल डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन या कार्यालय के सूचना पटल पर विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/मण्डल संयोजक के सूचना पटल में देखी जा सकती है।
