अम्बिकापुर@मौसी के घर जायेंगे महाप्रभु कपाट खुलने के साथ हुआ नेत्रोत्सव पूजन

Share

अम्बिकापुर,29 जून 2022(घटती-घटना)। पन्द्रह दिनों तक बीमार रहने के बाद बुधवार को महाप्रभु का कपाट फिर से खोल दिया गया है। कपाट खुलने के साथ ही आज विधिवत नेत्रोत्सव पूजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी बैकुण्ठनाथ पण्डा ने बताया कि नेत्रोत्सव पूजन की शुरूआत गौरी गणेश के पूजन से की गयी तत्पश्चात कलश तथा भगवान के चक्र का पूजन मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इसी प्रकार दूसरे चरण में देर शाम हवन के साथ सूर्य, दीपक जलाये गये तथा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा सुभद्रा जी की आरती की गयी। उन्होनें बताया कि कल 30 जून को उभजात्रा पूजन की जायेगी जिसमें भगवन जगन्नाथ को मौसी के घर भेजने की तैयारी होगी। अगले दिन 1 जुलाई को सुबह 9 बजे पूजन शुरू होगा जो 12 बजे तक समाप्त कर दिया जायेगा। दोपहर 1.10 बजे तक निर्धारित प्रथम पहर के मुहूर्त में ही भगवान जगन्नाथ, बलभद्र तथा देवी सुभद्रा को रथ पर बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दुर्गा बाड़ी स्थित उनकी मौसी के घर पहुंचाया जायेगा। रथयात्रा में उन्होनें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने की अपील की है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply