रायपुर@केद्र के समान महगाई भत्तो की माग

Share

कल हड़ताल पर जाएगे अधिकारी-कर्मचारी,कलेक्ट्रेट,पटवारी,तहसील दफ्तर मे नही होगा कोई काम
रायपुर, 28 जून 2022।
केद्र सरकार के समान महगाई भत्तो की माग को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ के चार लाख से ज्यादा अधिकारी, कर्मचारी एक साथ छुट्टी पर रहेगे. कल कलेक्ट्रेट से लेकर तहसील, पटवारी दफ्तर कही भी काम नही होगा. विश्वविद्यालय और निगम, मडल व आयोग के दफ्तर भी बद रहेगे. केद्र सरकार के समान महगाई भत्ता नही देने की स्थिति मे कर्मचारी अधिकारी काम बद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगे.
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सयोजक कमल वर्मा के मुताबिक केद्र सरकार अपने कर्मचारियो को 34 प्रतिशत महगाई भत्ता दे रही है. छत्तीसगढ़के कर्मचारी अधिकारियो को अभी सिर्फ 22 प्रतिशत ही महगाई भत्ता मिल रहा है. जुलाई मे केद्र सरकार के कर्मचारियो को 5 प्रतिशत और महगाई भत्ता मिलने लगेगा. यानी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो को केद्र से 17 फीसदी कम महगाई भत्ता मिलेगा. हालाकि यहा के भारतीय सेवा के अधिकारियो को केद्र के समान ही महगाई भत्ता मिल रहा है.
ज्ञापन सौपकर दी थी चेतावनी
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सयोजक कमल वर्मा के मुताबिक राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब कर्मचारी अधिकारियो को तहसील से लेकर जिले और सचालनालय तक हड़ताल कर चेतावनी देनी पड़ रही है. इस आदोलन से पहले ही कर्मचारियो ने अपने-अपने कार्यालय प्रमुख को ज्ञापन दिया था कि यदि उनकी मागे पूरी नही हुई तो वे 29 जून को कलम बद हड़ताल करेगे. इससे भी बात नही बनेगी तो अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर चले जाएगे.


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply