कोरबा@उरगा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

कोरबा,28 जून 2022(घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के निर्देशन में उरगा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते ग्राम पकरिया में हुए सोने चांदी की जेवरात चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 25.06.2022 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं ग्राम ढोढातराई का रहने वाला हूं ग्राम पकरिया में स्वयं के मकान में राशन दुकान का संचालन करता हूं। दिनांक 24.06.2022 को घर को ताला बंद कर रात्रि 08ः00 बजे मैं एवं मेरी पत्नी अंजली पटेल एवं तीनों बच्चे मां का तबियत खराब होने से उसको देखने के लिए ग्राम ढोढातराई गए थे । दिनांक 25.06.2022 को सुबह करीबन 05ः00.बजे रिस्ते का चाचा दशीराम पटेल ग्राम पकरिया का मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टुआ हुआ है, तब मैं सुबह 06ः00 बजे अपने घर ग्राम पकरिया जाकर देखा तो घर का ताला टुटा हुआ था, फिर अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ था ,जिसमें रखे चांदी का पायल 03 जोडी, करधन 01 नग, बिछिया 01 जोडी, चुडा 01 जोडी, किमती 8000रू एवं एक सोने का मंगल सूत्र किमती 30000रू एवं नगदी रकम 10000रू कुल 48000रू को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है ढ्ढ उरगा पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लेकर अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतू ग्राम पकरिया रवाना हुए , तभी मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम पकरिया का दिलीप सारथी चोरी किया है ढ्ढ तब सारथी के घर गये जहां दिलीप सारथी उपस्थित मिला जिससे पुछताछ करने पर दिलीप सारथी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गयढ्ढ और चोरी किये गये सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपया को अपने बाडी में गडडा खोदकर पन्नी में भरकर छुपाना बताया एवं गडडे से निकाल कर पेश किया ढ्ढ झिल्ली में 10000रू नगद जिसमें 03 नग 500 का नोट, 42 नग 200 का नोट एवं 100रू का 01 नोट तथा चांदी का पायल 03 जोडी, करधन 01 नग, बिछिया 01 जोडी, चुडा 01 जोडी, एवं एक सोने का मंगल सूत्र जिसमें 07 नग सोने का पीपर पत्ती लगा पन्नी में था ,जिसे गवाहों के समक्ष जप्त् कर कब्जा पुलिस लिया गया , तथा आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जुर्म गैर जमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ढ्ढ संपूर्ण कार्यवाही में थानढ्ढ प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे, सउनि राम दुलार साहू, प्रधान आरक्षक 635 राम कुमार उईके, आरक्षक 854 राहुल बघेल, आरक्षक 708 श्यामजी एक्का ,सैनिक 152 चन्द्रपाल पाटले की सराहनिय भूमिका रही।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply