कोरबा,28 जून 2022(घटती-घटना)। जिले की कलेक्टर रानू साहू का रायगढ़ तबादला कर दिया गया है, अब कोरबा के नए कलेक्टर होंगे संजीव कुमार झा, जो वर्तमान में सरगुजा जिले में पदस्थ हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में 37 आईएएस अफसरों के प्रभार बदले गए। जिसमें कोरबा जिले की कलेक्टर रानू साहू का तबादला रायगढ़ जिले में किया गया एवं 2011 बैच के आईएएस अफसर संजीव कुमार झा का तबादला कोरबा जिले में किया गया है। अब कोरबा जिले के नए कलेक्टर होंगे आईएएस संजीव कुमार झा ।
