रायपुर, २8 जून 2022। प्रदेश के जीएसटी मत्री टी एस सिहदेव ने केद्रीय विा मत्री निर्मला सीतारमन को पत्र लिखकर आगामी जीएसटी काउसिल की बैठक पर अपने विचार व्यक्त किए। इस पत्र मे मत्री सिहदेव ने लिखा कि वह इस जीएसटी काउसिल की बैठक के लिए बहुत उत्सुक थे लेकिन दुर्भाग्य से इस माह की 25 तारीख को कोविड से सक्रमित हो जाने के कारण इस बैठक मे हिस्सा लेने मे असमर्थ है।
इसके साथ ही मत्री सिहदेव ने पत्र के माध्यम से विनम्र अपील करते हुए लिखा कि इस पत्र को परिषद के समक्ष रखने की अनुमति दे और सुझावो को इस जीएसटी परिषद की बैठक के रिकॉर्ड मे ले लिया जाए। आगे उन्होने लिखा है कि 14′ सरक्षित राजस्व का प्रावधान इस वर्ष 30 जून से समाप्त हो जाएगा। इसे कम से कम 5 वर्षो तक जारी रखा जाना चाहिए, क्योकि विशेष रूप से खनन और विनिर्माण राज्य, जो उपभोक्ता नही है, उनको बहुत अधिक राजस्व का नुकसान होता है। जिसमे उन्होने 10 वस्तुओ का विवरण प्रस्तुत करते हुए ङ्क्रभ् और त्रस्भ् के निम्नलिखित अतर का उल्लेख किया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …