कोरिया@मुख्यमत्री का छत्तीसगढ़ी मे सवाल और फर्राटेदार अग्रेजी…देखे विडियो

Share

कोरिया 28 जून 2022। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकाक्षी स्वामी आत्मानद उत्कृष्ट अग्रेजी माध्यम स्कूल अब बदलाव की झलक देने लगे है। भरतपुर के स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा श्रद्धा कुशवाहा ने आज मुख्यमत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी मे पूछे गए सवालो के जवाब फर्राटेदार अग्रेजी मे दिए। कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी मे लोगो से भेट-मुलाकात के दौरान मुख्यमत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा से बात की और छत्तीसगढ़ी मे प्रश्न पूछे।

भरतपुर स्वामी आत्मानद अग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा श्रद्धा ने मुख्यमत्री के प्रश्नो का अग्रेजी मे उत्तर देते हुए कहा कि उसका स्कूल अच्छा है और वहा का माहौल भी बढि़या है। स्कूल मे अग्रेजी सिखने -सिखाने का बेहतर वातावरण है जो हमारे भविष्य के लिए अच्छा है। मुख्यमत्री ने स्कूल के बच्चो को बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की।
स्थानीय विधायक श्री गुलाब कमरो की माग पर मुख्यमत्री ने की विभिन्न घोषणा
कटगोड़ी, दूल्हीधार मे एनिकट निर्माण
रजौली मे जिला सहकारी बैक शाखा की स्थापना
रजौली हाई स्कूल का हायर सेकडरी स्कूल के तौर पर उन्नयन
सोनहत ब्लांक के ग्राम चदहा, बशीपुर, नवा टोला, कचोहर तक विद्युतीकरण
किशोरी से कचोहर मार्ग मे तथा नवा टोला से देवतीडाड मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण
सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र का 50 बिस्तरयुक्त अस्पताल के तौर पर उन्नयन
रामगढ़ मे महत्वपूर्ण घोषणा
रामगढ़, नटवाही, सिघोर, इतवार, उज्ञाव, अमृतपुर, खैरवारीपारा, चुलादर, गरनई, झापर, सौर ऊर्जा से बिजली पहुचाई जाएगी। जहा बैटरी ठीक न हो उसे बदला जाएगा
रामगढ़ मे उपतहसील का दर्जा मिला
रामगढ़ कोटडोल सडक निर्माण,प्रथमिक स्वाथ्यय केद्र का समुदायिक स्वाथ्य केन्द्र मे उन्नयन
रामगढ़ मे उपतहसील कार्यालय खोला जाएगा।
रामगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र मे उन्नयन किया जाएगा
रामगढ़ मे मिनी स्टेडियम खोला जाएगा
रामगढ़ से कोटडोल के बीच 27 किलोमीटर पक्की सड़क


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply