मुबई@ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर अरब सागर मे गिरा

Share

4 की मौत,रेस्क्यू टीम ने 5 लोगो को बचाया
मुबई, 28 जून 2022।
मुबई के करीब मगलवार को ओएनजीसी का हेलीकॉप्टर अरब सागर मे गिरने से 4 लोगो की मौत हो गई. चार मे से तीन ओएनजीसी के कर्मचारी थे और एक अनुबध पर था. हेलीकॉप्टर मे नौ लोग सवार थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है. अरब सागर मे एक कपनी के रिग पर उतरने का प्रयास करते समय यह हादसा हुआ.
कपनी के एक अधिकारी ने कहा कि पवन हस कपनी के इस हेलीकॉप्टर मे दो पायलट और सात अन्य सवार थे. यह मुबई तट से लगभग 50 समुद्री मील की दूरी पर समुद्र मे गिर गया. हेलीकॉप्टर सलग्न फ्लोटर्स की मदद से कुछ समय तक लोग बचे रहे, जिससे बचावकर्मियो को सभी नौ लोगो को बाहर निकालने मे मदद मिली. इनमे से चार बेहोश थे और उन्हे मुबई के एक अस्पताल ले जाया गया, जहा इन चारो को मृत घोषित कर दिया गया.
हादसे के कारणो का लगाया जा रहा पता
अधिकारी ने बताया कि रिग पर लैडिग जोन से करीब 1.5 किमी दूर हेलीकॉप्टर समुद्र मे गिर गया था. इस हादसे के कारणो का पता लगाया जा रहा है. हादसे से सबधित अन्य विवरण की भी प्रतीक्षा की जा रही है. ओएनजीसी के पास अरब सागर मे कई रिग और इस्टालेशन है, जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित जलाशयो से तेल और गैस का उत्पादन करने किया जाता है. ओएनजीसी ने हेलीकॉप्टर पर सवार कर्मियो को बाहर निकालने पास के इस्टालेशन से जहाजो को तुरत तैनात किया था. रिग से ‘सागर किरण’ नामक बचाव नौका ने हेलीकॉप्टर की आपात लैडिग वाले स्थान पर पहुचकर एक व्यक्ति को बचाया, वही ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 ने 4 लोगो को बचाया.


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply