लखनऊ@5 वी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे है सतीशचन्द्र शर्मा

Share


लखनऊ, २8 जून 2022। देश मे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और चुनाव के लिए राजनितिक दलो की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने बाद अब चुनाव प्रक्रिया के तहत नामाकन दाखिल किए जा रहे है। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक ऐसे प्रत्याशी भी चुनाव मैदान मे उतरे है जो लगातार पाचवी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहे है ।
उार प्रदेश मे कान्हा नगरी मथुरा का एक कृष्ण भक्त पाचवी बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए प्रयास कर रहा है। मथुरा की मातागली निवासी सतीशचन्द्र शर्मा ने इससे पहले चार बार राष्ट्रपति का चुनाव लडने का प्रयास किया था। लेकिन निर्धारित प्रस्तावक न मिलने के कारण वह चुनाव मे भाग नही ले सका था।
शर्मा को भरोसा है कि ठाकुर बाके बिहारी जी एक न एक दिन उसकी मनोकामना को पूरा करेगे। पेशे से व्यवसाई एम काम एलएलबी पास 60 वर्षीय शर्मा ने कहा कि उन्होने एपीजे अदुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणव मुखर्जी एव वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया था इसके लिए निर्धारित फीस भी जमा की थी कितु प्रस्तावको की आवश्यक सख्या न मिलने के कारण उनका फार्म अस्वीकार हो जाता है।
उनका कहना था कि विभिन्न राजनैतिक दलो द्वारा व्हिप जारी करने के कारण उन्हे प्रस्तावक नही मिल पाते है कितु वे निराश नही है। उन्हे पूरा भरोसा है कि एक न एक दिन उनके ठाकुर उन्हे चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक वातावरण तैयार करा देगे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply