मुबई, २8 जून 2022। महाराष्ट्र मे सियासी सकट से जूझ रही शिवसेना की सरकार को बचाने मे जुटे शिवसेना सासद सजय राउत खुद एक सकट मे घिर गए है। धन शोधन के कथित मामले की जाच के मामले मे प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए एक समन भेजा है। लेकिन सजय राउत ने ईडी के समक्ष पेश होने के लिए आज अतिरिक्त समय मागा।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ईडी ने राउत को मुबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी तथा दोस्तो से जुड़े अन्य विाीय लेन-देन से जुड़े धन शोधन के कथित मामले की जाच के सिलसिले मे पूछताछ के लिए आज तलब किया था। राउत को ऐसे समय मे तलब किया गया है, जब शिवसेना के कुछ विधायको की बगावत की वजह से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के भविष्य पर सकट के बादल मडरा रहे है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि राउत अलीबाग (रायगढ़ जिला) की अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा के कारण मगलवार को शहर मे नही है और उनके वकील पेशी के लिए अतिरिक्त समय देने की माग को लेकर पूर्वान्ह करीब 11.15 बजे जाच एजेसी के कार्यालय पहुचे।
अधिकारी के मुताबिक, वकील ने ईडी के अधिकारियो को एक पत्र सौपा, जिसमे राउत को जाच एजेसी के समक्ष पेश होने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया गया है।
राउत ने सोमवार को कहा था कि उनके राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ उनकी लड़ाई रोकने की ‘‘साजिश” के तहत उन्हे ईडी ने तलब किया है। उन्होने बताया था कि वह मगलवार को एजेसी के सामने पेश नही हो पाएगे, क्योकि उन्हे अलीबाग मे एक बैठक मे हिस्सा लेना है।
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …