बैकुण्ठपुर@कोरीया दौराःसीएम का हेलीकॉप्टर बहरासी भेंट-मुलाकात के लिए आज रामगढ़ व रजौली में उतरेगा

Share

  • ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूप रेखा।
  • प्रशासनिक टीम रात को तैयारी देखने पहुंची, छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत में तीन जगह कार्यक्रम निर्धारित।

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 27 जून 2022(घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 जून से चार दिवसीय कोरिया दौरे पर आएंगे। पहले दिन मंगलवार को भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बहरासी, रामगढ़ व रजौली में भेंट मुलाकात कर जमीन हकीकत जानने के बाद बैकुंठपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
जिला प्रशासन ने सीएम के निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर सारी तैयारियां कर ली है। बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर हर जगह कांक्रीट हेलीपैड व वाटरप्रूफ पण्डाल बनवाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा व निर्देशों का अभिलेखीकरण करने प्रशिक्षित 22 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। अभिलेखीकरण टीम सीएम आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में पर्यवेक्षक सहित आठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम गठित कर कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी लगाई है। जो विभागीय कार्यों की प्रस्तुतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, हितग्राहियों को कार्यस्थल जनसंवाद-जनचौपाल पर लाएगी।
30 को मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन जगह भेंट मुलाकात करेंगे
जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 29 जून को मनेंद्रगढ़ विधानसभा के ग्राम कटकोना, पाराडोल, मनेंद्रगढ़ में भेंट मुलाकात करेंगे। इस दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण कराने की तैयारी है। वहीं मांगों को लेकर सीएम बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तीसरे दिन 30 जून को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र ग्राम पोड़ी, पटना व बैकुंठपुर में भेंट मुलाकात करेंगे। बैकुंठपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद चौथे दिन 1 जुलाई को विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर रायपुर लौट जाएंगे।
जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक टीम रात को तैयारी देखने पहुंची
मुख्यमंत्री बघेल के आगमन से पहले रविवार रात को मनेंद्रगढ़ स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने टीम पहुंची। विधायक डॉ विनय जयसवाल, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी सहित बड़ी संख्या में तैयारी देखी। इस दौरान सीएम के निर्धारित कार्यक्रम से पहले सारी तैयारियों बेहतर तरीके से पूरा कराने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री 29 जून को मनेंद्रगढ़ में भेंट मुलाकात करेंगे।
28 जून का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 11 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से प्रस्थान
दोपहर 12 बजे ग्राम बहरासी आगमन
दोपहर 12.05 से 1.20 बजे भेंट मुलाकात
दोपहर 1.25 बजे ग्राम बहरासी से प्रस्थान
दोपहर 1.55 बजे ग्राम रामगढ़ आगमन
दोपहर 2 से 2.30 बजे आरक्षित
दोपहर 2.35 से 3.50 भेंट मुलाकात
दोपहर 3.55 बजे रामगढ़ से प्रस्थान
शाम 4.15 बजे ग्राम रजौली आगमन
शाम 4.20 से 5.35 भेंट मुलाकात
शाम 5.55 बजे रजौली से प्रस्थान
शाम 5.55 बजे बैकुंठपुर आगमन
शाम 6 से 6.10 बजे इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
शाम 7.30 से 9.30 बजे प्रतिनिधि मण्डलों से मुलाकात


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply