रायपुर, 27 जून 2022। केद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे अग्निवीर योजना के खिलाफ आज काग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र मे सत्याग्रह किया। इस आदोलन के माध्यम से अग्निवीर योजना को वापस लेने की माग केद्र सरकार से की जा रही है।
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम कोडागाव विधानसभा क्षेत्र मे अग्निपथ के विरोध मे आयोजित सत्या ग्रह मे शामिल हुए, वही मुख्यमत्री भूपेश बघेल कुछ ही देर मे अपने पाटन विधानसभा क्षेत्र मे आयोजित सत्याग्रह मे शामिल होगे। राजधानी रायपुर मे भी चारो विधानसभाओ मे इसी तरह का प्रदर्शन किया गया। पश्चिम विधानसभा मे विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व मे सत्याग्रह के साथ पूजा पाठ कर बीजेपी सरकार के सद्बुद्धि के लिए सुदरकाड का पाठ भी किया गया।
