मुबई@महाराष्ट्र मे सियासी सकट के बीच ईडी ने सजय राउत को भेजा समन

Share


जवाब मे कहा-सिर कलम कर दो फिर भी गुवाहाटी का रास्ता नही लूगा?
मुबई, 27 जून 2022।
महाराष्ट्र मे जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खास और सासद सजय राउत की मुश्?कç?ल बढ़ गई है. ईडी ने शिवसेना सासद सजय राउत को समन भेजा है। राउत को मगलवार यानी 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। खबर है कि सजय राउत को ये समन प्रवीण राउत और पात्रा चॉल भूमि घोटाले से जुड़े मामले मे भेजा गया है।
समन के बाद सजय राउत ने किया ट्वीट
ईडी द्वारा समन भेजे जाने के बाद सजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे अभी पता चला कि ईडी ने मुझे समन भेजा है। अच्छी बात है। महाराष्ट्र मे इतनी बड़ी राजनीतिक हलचल चल रही है। हम सब बाला साहेब के शिव सैनिक बड़ी लड़ाई मे उतरे है। यह मुझे रोकने की साजिश है। आप मेरा सिर भी काट दे तो भी मै गुवाहाटी का रास्ता नही अपनाऊगा। मुझे गिरफ्तार कर लो। जय हिद
सजय राउत को समन भेजे जाने पर शिवसेना ने सवाल उठाया है। पार्टी की प्रवक्ता प्रियका चतुर्वेदी ने कहा कि एजेसी ने भाजपा के प्रति अपनी परमभक्ति का उदाहरण पेश किया है।
इसी के तहत उन्हे समन जारी किया गया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply