अम्बिकापुर 27 जून 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय अंबिकापुर के ऑपरेशन थिएटर में नया बायल एपेरटस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अधिष्ठाता महोदय एवं अस्पताल अधीक्षक के प्रयास से 24 घंटे के अंदर एनेस्थीसिया विभाग को मशीन उपलब्ध कराया गया। इससे अब जन्मजात अंधत्व का ऑपरेशन आई डिपार्टमेंट के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। पहले अस्पताल में जन्मजात अंधत्व ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था। इसके लिए यहां के मरीजों को रायपुर ऑपरेशन कराने के लिए भेजा जाता था, लेकिन अब इस क्षेत्र के मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
