अम्बिकापुर 27 जून 2022 (घटती-घटना)। में नवनिर्मित माता बनभौरी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अखंड ज्योत लेने सैकड़ों लोग का जत्था अंबिकापुर से 21 जून को हरियाणा के बनभौरी धाम के लिए रवाना हुआ था।24 जून को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद मां बनभौरी देवी की ज्योत लेकर काफिला अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ।मां बनभौरी देवी की ज्योति यात्रा के सरगुजा प्रवेश उपरांत जगह जगह पूजन स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया स्वागत के प्रथम क्रम में ग्राम भैसा मुड़ा में दादी राणी सती महिला मंडली के द्वारा ढोल नगाड़े , आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत हुआ तत्पश्चात मार्ग में पड़ने वाले भैयाथान,सूरजपुर विश्रामपुर जयनगर सिलफिली में मुकेश अग्रवाल रसेरा ,अग्रवाल सभा भैयाथान अग्रवाल सभा सूरजपुर, बनभौरी सेवा समिति सूरजपुर ने दुर्गा पंडाल में व विश्रामपुर में अग्रवाल सभा ने भव्य स्वागत किया।ज्योत यात्रा जैसे ही अंबिकापुर में प्रवेश हुई टाटा शो रूम के पास चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवम कैट,हनुमान राइस मिल,श्याम मंडल, श्री राम ट्रेडर्स कॉलेज ग्राउंड ग्रुप , बजाज शोरूम , श्रीनिवास केडिया , गुरु सिंह सभा,जय अम्बे परिवार,लक्ष्मी बोरवेल परिवार देवीगंज ,कांग्रेस पार्टी , भारतीय जनता पार्टी , विश्व हिंदू परिषद(संगम चौक) ,श्याम ड्रेसस परिवार,शुभम अग्रवाल(रेहडिया परिवार)सदर रोड,झंडू राम कली राम परिवार(अग्रसेन चौक),पूजा मेडिकल परिवार(अग्रसेन चौक),सतनारायण मित्तल परिवार(खरसिया रोड),तेलुराम बनारसी दास परिवार,मारवाड़ी युवा मंच,अग्रवाल सभा(कुंडला सिटी प्रवेश द्वार) व अन्य भक्तों ने फूल माला मिष्ठान आतिशबाजी ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया।यात्रा के कुंडला सिटी पहुँचने पर सभी कुंडला वाशियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।यात्रा का समापन मंदिर प्रांगण में हुआ तत्पश्चात पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की विशेषता यह रही की इसमें संभाग के पांचों जिलों सरगुजा कोरिया जयपुर रायगढ़ बलरामपुर सूरजपुर सहित हरियाणा उत्तर प्रदेश उड़ीसा झारखंड के अनेक मां बनभौरी भक्त इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे जोकि 456 जुलाई को होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक व प्राण प्रतिष्ठा तक प्रत्येक कार्यक्रम के साक्षी होंगे।
