अम्बिकापुर 27 जून 2022 (घटती-घटना)। केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी ने रविवार की रात बैरक नंबर 9 के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर जेल अधीक्षक ने जेल प्रहरी व रात्रिकालीन चक्क गार्ड इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बंदी लूकनू कोरवा पिता ननकू कोरवा उम्र 25 वर्ष राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिलौटी का निवासी था। वर्ष 2010 में धारा 302 व 323 के मामले में जेल में बंद था। 11 अगस्त 2011 को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। तब से वह केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में सजा काट रहा था। उसे बैरक नंबर 9 में रखा गया था। 26 जून की रात को खाना खाने के बाद बैरक में था। इस दौरान रात्रि 10 से 2 बजे की ड्यूटी में जेल प्रहरी प्रवीण रातड़े था। रात करीब 11.30 बजे जब वह ड्यूटी के दौरान बैरक नंबर 9 के शौचाल की ओर गया तो बंदी लूकनू कोरवा शौचालय के खिड़की के ग्रील में गमछा के सहारे फांसी पर लटका था। ड्यूटी कर रहे प्रहरी ने तत्काल घटना की जानकारी रात्रिकालीन चक्कर गार्ड इंचार्ज मनोज ङ्क्षसह को दी। मनोज ङ्क्षसह ने घटना की जानकारी जेल अधीक्षक को दी। सूचना पर जेल अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जेल चिकित्सक डॉ. प्रगति सोनी को दिखाया गया। परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक राजेन्द्र गायकवाड़ ने बंदी द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी कलेक्टर को दी। कलेक्टर के निर्देश पर रात में ही नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। वहीं सोमवार की सुबह सीजेएम की उपस्थित शव का पंचनामा कराया गया और मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी।
लापरवाही पर दो जेल
प्रहरी निलंबित
जेल अधीक्षक राजेन्द्र सिंह गायकवाड़ ने बताया कि घटना में लापरवाही पाए जाने पर घटना के समय ड्यूटी में तैनात जेल प्रहरी प्रवीण रातड़े व इसके सिनियर रात्रिकालीन चक्कर गार्ड इंचार्ज मनोज ङ्क्षसह को निलंबित कर दिया गया है। वहीं जेल अधीक्षक ने बताया की इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …