रायपुर@शिक्षण सत्र शुरू होते ही स्कूल बसो की जाच शुरू,37 गाडि़या मिली अनफिट

Share


रायपुर, 26 जून 2022। प्रदेश मे शिक्षण सत्र 2022-23 प्रारभ होने पश्चात यातायात पुलिस रायपुर और परिवहन विभाग ने शैक्षणिक सस्थानो मे सचालित स्कूली बसो के लिए मेकेनिकल जाच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउड रायपुर मे आयोजित किया। उक्त जाच शिविर मे वाहनो का मेकेनिकल जाच तथा दस्तावेजो का परीक्षण किया गया। साथ ही चालक परिचालको का स्वास्थ्य एव नेत्र परीक्षण कराया गया।
बता दे कि यातायात पुलिस रायपुर और परिवहन विभाग रायपुर प्रत्येक वर्ष स्कूली छात्र छात्राओ के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए शैक्षणिक सस्थानो मे सचालित स्कूली बसो का जाच शिविर आयोजित करता है, जिसमे वाहनो का कुशल मैकेनिको द्वारा जाच किया जाता है साथ ही शहर के प्रसिद्ध अस्पतालो के डॉक्टरो द्वारा चालक परिचालको का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण कराया जाता है। पिछले 2 वर्षो तक कोरोना काल के कारण स्कूल बस सचालन नही हुआ कितु शैक्षणिक सत्र 2022- 23 प्रारभ होने पर पुना यातायात पुलिस रायपुर एव परिवहन विभाग रायपुर द्वारा छात्र-छात्राओ के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु स्कूल बस जाच शिविर 2022 का आयोजन पुलिस परेड ग्राउड रायपुर मे आयोजित किया गया जिसमे कुल 12 स्कूलो से 145 ब से उपस्थित हुए जिसे मेकेनिकल टीम एम.टी. पुल अमलेश्वर, टाटा मोटर्स जैयका ऑटोमोबाइल्स एव स्वराज माजदा लिमिटेड के कुशल मैकेनिको द्वारा बसो का मेकेनिकल जाच किया गया। उपस्थित 145 बसो मे 37 बसो मे खामिया पाए जाने पर परिवहन विभाग द्वारा ?22100 समन शुल्क राशि पर समन किया गया। शेष उपस्थित नही हुआ आने वाले स्कूली वाहनो का दिनाक 3 जुलाई 2022 को पुनः स्कूली बस जाच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउड मे किया जाएगा।
मैकेनिकल जाच शिविर स्कूली बस जाच शिविर 2022 के दौरान उपस्थित 191 चालक परिचालको का शहर के सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, एनएच एमएमआई हॉस्पिटल, छाीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय एव जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियो द्वारा स्वास्थ्य एव नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चालक परिचालक मे 5-5 बीपी शुगर एव 5 दृष्टि दोष पाए जाने पर उपचार हेतु हॉस्पिटल बुलाया गया है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply