नई दिल्ली@देश मे पहली बार आग बुझाने वाले रोबोट का हुआ इस्तेमाल,आसान होगा दमकल कर्मियो का काम

Share


नई दिल्ली,26 जून 2022।
देश मे मे जल्द की दमकल कर्मियो का काम आसान होने वाला है। इसकी शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है। जहा बादली पुलिस स्टेशन के पास अनाज गोदाम मे लगी आग को काबू करने के लिए पहली बार रोबोट का इस्तेमाल सफलतापूर्वक किया गया।
बता दे देश मे बहुमजिल इमारतो मे आगजनी की घटना मे हर साल हजारो लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है। अस्पतालो स्कूलो और माल मे सर्वाधिक आगजनी की घटनाए होती रही है। होटल रेस्टोरेट और ज्यादा भीड़ वाली जगहो के अलावा सकरी गलियो मे अचानक आग लगने से दमकल विभाग के तत्काल सूचना नही पहुच पाती, जब तक दमकल मौके पर पहुचती त??ब तक जानमाल का नुकसान हो चुका होता है।
इसलिए अब दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए रोबोट के इस्तेमाल करने की दिशा मे कदम उठा रहा है। आग बुझाने के लिए रोबोट के इस्तेमाल से ना केवल दमकल कर्मचारियो का जोखिम कम होगा वही जिन स्थानो पर दमकल कर्मचारियो की पहुच मुश्किल होती है वहा आसानी से रोबोट को भेज कर आग को काबू मे किया जा सकता है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply