पंजाब, 26 जून 2022। उपचुनावो की मतगणना मे पजाब के लोक सभा क्षेत्र सगरूर का चुनाव परिणाम निकल कर सामने आ गया है। इस परिणाम मे पजाब के सााधारी दल आम आदमी पार्टी पीछे रह गई है। वही शिरोमणि अकाली दल के सिमरनजीत सिह मान ने आम आदमी पार्टी को पीछे रखते हुए जीत दर्ज की है।
परिणाम के रुझानो मे शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सिमरनजीत सिह मान शुरू से ही आगे चल रहे थे। मान ने आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी गुरमेल सिह को बहुत कड़े मुकाबले मे हराया है। मान ज्यादातर राउड मे आगे ही रहे। उन्होने आखिरी बार सन् 1999 मे सगरूर से ससदीय चुनाव जीता था।
