स्पोर्ट्स डेस्क, लीसेस्टर 26 जून 2022I भारत ने पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बनाए। इसके बाद लीसेस्टरशायर पहली पारी में 244 रन पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी को सात विकेट पर 364 रन पर घोषित कर दिया। लीसेस्टरशायर ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 219 रन बनाए। मैच ड्रॉ पर छूटा। भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया है। मैच के चौथे दिन रविवार (26 जून) को लीसेस्टरशायर को जीत के लिए 367 रन बनाने थे। उसने चार विकेट पर 219 रन बनाए। 66 ओवर के बाद दोनों कप्तानों ने ड्रॉ पर सहमति जताई। दूसरी पारी में लीसेस्टरशायर के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। कोरोना से ठीक होने के बाद अश्विन ने अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है। उन्होंने 11 ओवर की गेंदबाजी में अपना जलवा दिखा दिया।
भारत ने पहली पारी में आठ विकेट पर 246 रन बनाए थे। इसके बाद लीसेस्टरशायर पहली पारी में 244 रन पर ढेर हो गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी को सात विकेट पर 364 रन के स्कोर पर घोषित कर दिया। इस तरह लीसेस्टरशायर को जीत के लिए 367 रन का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया अब एजबेस्टन जाएगी। वहां टीम इंडिया एक से पांच जुलाई तक पांचवां टेस्ट मैच खेलेगी। टीम इंडिया पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। तब चार टेस्ट के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। पांचवां मुकाबला कोरोनावायरस के कारण नहीं खेला जा सका था।
अश्विन ने शुभमन गिल को बोल्ड किया
दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 77 गेंद पर 62 रन बनाए। उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अश्विन इस मैच में कोविड-19 के कारण नहीं खेल रहे थे, लेकिन अंतिम दिन उन्हें अभ्यास करने का मौका दिया गया। उनके बाद सैमुअल इवान्स 82 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने श्रीकर भरत के हाथों स्टंप कराया। हसन आजाद 12 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। हनुमा विहारी का बल्ला नहीं चला
हनुमा विहारी 86 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। विहारी को रवींद्र जडेजा ने श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। हनुमा भारतीय टीम की ओर से भी बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्हें फिर से अभ्यास करने का मौका दिया गया, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा सके। कोहली ने लगाया था अर्धशतक
भारत के लिए दूसरी पारी में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 67 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 62 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 56 रन बनाए। श्रीकर भरत ने 43, शुभमन गिल ने 38, शार्दुल ठाकुर ने 28, चेतेश्वर पुजारा ने 22 और हनुमा विहारी ने 20 रन बनाए। पुजारा लीसेस्टरशायर की टीम में थे, लेकिन अभ्यास के लिए उन्होंने भारतीय टीम की ओर से भी बल्लेबाजी की। ऐसा ही शुभमन गिल के साथ हुआ। गिल भारत के टीम में थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने लीसेस्टरशायर के लिए भी ओपनिंग की।