जो रूट ने स्विच हिट पर लगाया शानदार छक्का, हैरान रह गई न्यूजीलैंड की टीम, देखें VIDEO

Share

स्पोर्ट्स डेस्क, लीड्स 26 जून 2022I सोशल मीडिया पर रूट द्वारा लगाया स्विच हिट शॉट काफी वायरल हो रहा है। यह शॉट उन्होंने 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर लगाया। रूट ने थर्ड मैन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में जारी है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में मैदान पर है। रविवार को टेस्ट का चौथा दिन है। ऐसे में इंग्लिश टीम की पकड़ इस मैच पर मजबूत मानी जा रही है। 

इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, रूट को ऑर्थोडॉक्स शॉट्स के लिए जाना जाता है। वे बेहद शानदार कवर ड्राइव और फ्लिक लगाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने स्विच हिट लगाया। इस अनऑर्थोडॉक्स शॉट को देखकर मैदान पर मौजूद कीवी खिलाड़ी से लेकर गेंदबाज और कमेंटेटर भी हैरान रह गए। 

https://twitter.com/i/status/1541098623328342017

सोशल मीडिया पर रूट द्वारा लगाया स्विच हिट शॉट काफी वायरल हो रहा है। यह शॉट उन्होंने 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर लगाया। रूट ने थर्ड मैन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद वैगनर को भी विश्वास नहीं हुआ कि रूट ने यह शॉट खेला है। वह रूट की तरफ देखते हुए कुछ बोलने लगे। इस पर रूट मुस्कुराने लगे और कोई जवाब नहीं दिया।  इस छक्के के साथ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 100 रन भी पूरे किए। स्विच हिट की खोज भी इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ही की थी। अब रूट इस पर अमल करते नजर आते हैं। तीसरे टेस्ट की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाए और 31 रन की बढ़त हासिल की। कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा। 


Share

Check Also

नई दिल्ली@ 4 शहर,25 मैच,लीजेंड्स लीग के शेड्यूल का ऐलान

Share @ खूबसूरत वादियों में होगा फाइनल नई दिल्ली,06 सितम्बर 2024 । लीजेंड्स लीग क्रिकेट …

Leave a Reply