कोरबा, 26 जून 2022 (घटती-घटना)। कोरबा में डिजास्टर से निपटने के लिए आपदा विभाग ने टेस्टिंग किया 35 गोताखोरों की तैनाती भी कर दिया गया है बारिश आने से पहले प्रशासन ने 25 पुनर्वास केंद्रों के लिए स्थान भी आरक्षित कर लिया है छत्तीसगढ़ के कोरबा में बारिश शुरु होने से पहले बाढ़ और इससे उपजी आपदा के परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है ढ्ढ नगर सेना के आपदा प्रबंधन टीम ने मानिकपुर पोखरी में बाढ़ प्रबंधन के लिए उपकरणों की टेस्टिंग किया ढ्ढ गोताखोरों को पानी में उतार कर उनकी क्षमता का आकलन करने के साथ ही मोटर बोट को भी चला कर देखा गया दरअसल जिले में हसदेव नदी का फैलाव है. बारिश अधिक होने पर जब बांगो और दर्री बांध के गेट खुलते हैं, तब निचली बस्तियों में कई बार विपरीत परिस्थितियां निर्मित होती हैं पिछले साल भी एक युवक ढेंगुरनाला में फंस गया था, जिसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी नगर सेना के जवानों ने मानसून के आने से पहले मोटर बोट की टेस्टिंग भी की. तैयारियां लगातार जारी है शहर से लगे हुए मानिकपुर कोयला खदान के समीप एक बड़ा जलाशय है, जिसे मानिकपुर पोखरी के नाम से ही जाना जाता है जवानों ने यहां अपनी मोटर बोट को पानी में उतार कर इसकी सफल टेस्टिंग पूरी की इस दौरान मोटरबोट को दूर तक चला कर देखा गया, यह भी जांच की गई की मोटर बोट कितनी दूरी तक का सफर तय कर पाने में सक्षम है एव एक बार में यह कितने लोगों का भार उठा सकता है बारिश आने से पहले प्रशासन ने 25 पुनर्वास केंद्रों के लिए स्थान भी आरक्षित किए हैं बाढ़ के हालात निर्मित होने पर बाढ़ प्रभावित लोगों को यहां ठहराया जाता है, जिनमें से नगर निगम क्षेत्र में 11, करतला तहसील में 7, पोड़ीउपरोड़ा अनुभाग में 1, तो कटघोरा में 6 पुनर्वास केंद्रों को चिह्नित कर प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …