काठमांडू घाटी में पानी पूरी की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, हैजा के मामले बढ़े

Share

वर्ल्ड डेस्क, काठमांडू 26 जून  2022I नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, काठमांडू घाटी में सात और लोगों के सकारात्मक परीक्षण के साथ हैजा के रोगियों की कुल संख्या 12 तक पहुंच गई है। काठमांडू घाटी की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानी पुरी की बिक्री पर इसलिए प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि घाटी में 12 लोगों का हैजा के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है।  ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी ने शनिवार को यह कहते हुए शहर में पानी पुरी की बिक्री और वितरण को रोकने का फैसला किया कि पानी पुरी में इस्तेमाल किए गए पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए थे।  भीड़-भाड़ वाले इलाकों और कॉरिडोर क्षेत्र में पानीपुरी की बिक्री रोकने के लिए शहर ने आंतरिक तैयारी कर ली है। नगर पुलिस प्रमुख सीताराम हचेतु के मुताबिक, घाटी में हैजा फैलने का खतरा बढ़ गया है। 
नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, काठमांडू घाटी में सात और लोगों के सकारात्मक परीक्षण के साथ हैजा के रोगियों की कुल संख्या 12 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण प्रभाग के निदेशक चुमानलाल दास के अनुसार, काठमांडू महानगर में हैजा के पांच मामलों की पहचान की गई है और चंद्रगिरी नगर पालिका और बुधनिलकांठा नगर पालिका में एक-एक मामले की पहचान की गई है। संक्रमितों का उपचार टेकू स्थित सुकरराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में चल रहा है। इससे पहले राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में हैजा के पांच मामले मिले थे। संक्रमितों में सो दो को पहले ही इलाज के बाद छु्ट्टी दे दी गई है। इस बीच स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि हैजा के किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं। मंत्रालय ने सभी लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है क्योंकि अतिसार हैजा और अन्य जल जनित बीमारियं विशेष रूप से गर्मी और बरसात के मौसम में फैल रही है। 


Share

Check Also

स्वीटजरलैंड@ राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड की शानदार जीत

Share @ डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति…@ पहली बार 270 का जादुई …

Leave a Reply