Breaking News

अम्बिकापुर@उदयपुर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Share

अम्बिकापुर 16 जून 2022 (घटती-घटना)। उदयपुर भाजपा मंडल की महत्वपूर्ण कार्यकारिणी बैठक भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास व सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में ग्राम सलका में संपन्न हुई. बैठक के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने मंडल के कार्यक्रमों का वृत्त लेते हुए कहा कि संगठन के कार्यक्रमों व गतिविधियों का विस्तार बूथ लेबल तक करें ताकि हमारा बूथ मजबूत बन सके.. आगे उन्होने कुशाभाऊ ठाकरे कार्यविस्तार योजना के तहत बूथ पुस्तिका को शीघ्र भरकर जमा करने का निर्देश दिया.. इस अवसर पर आपातकाल के विषय वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास ने कहा कि आपातकाल भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काले अध्याय की तरह है जिसमें कांग्रेस की सरकार ने आम नागरिकों का मौलिक अधिकार भी छीन लिया था। देश में आपातकाल लगाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कैसे दो वर्षों तक लोगों को जेल में डालकर यातनाऐं दी ये आज की युवा पीढी को जानने समझने की आवश्यकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे ने आपातकाल पर विषय रखते हुए कहा कि आपातकाल के समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुपुत्र संजय गांधी की अगुवाई में लोगों का बडी संख्या में जबरदस्ती नसबंदी किया गया जिससे आम जनता में कांग्रेस के खिलाफ भारी आक्रोश था। आगे उन्होने कहा कि हमारे संगठन के पितृपूरूषों ने आपातकाल का दंश झेला है तथा सत्तालोलुप कांग्रेस सरकारों के खिलाफ लंबा संघर्ष किया है तब जाकर आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सबके सामने है। इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी से पार्टी को मजबूत बनाकर मिशन 2023 के लिए लक्षित होकर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री प्रबोध सिंह ने तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष जायसवाल ने किया। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखंड विधायक सिंह, महामंत्री चंद्रबसु यादव, प्रमोद तिवारी, कमलेश जायसवाल, नरेन्द्र सिंह, मीना सिंह, महिपाल सिंह, देवनरायण, देव शरण, राजकुमार यादव, बंटेश्वर यादव, परमेश्वर, टेकराम, विजय, जयकरण, बनारसी दास, रामलाल राजवाडे, उदयनारायण, उजियार सिंह, पीतांबर सिंह, भानूप्रताप, मडवारी, मनबोध सिंह, पूरन साय, शिवबालक सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात 90 श्रवण करते हुए रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने अंबिकापुर के वार्ड क्रमांक 2 रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में वार्ड वासियों के साथ मन की बात कार्यक्रम सुना कार्यक्रम के पश्चात वार्ड वासियों के साथ भेंट मुलाकात की एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना की जानकारी ली और लाभार्थियों से बातचीत किया कार्यक्रम के दौरान वार्ड के पार्षद सुशांत घोष सूरज मंडल सुभाष राय दीनबंधु गोलदार विजय मंडल राजा राय आकाश गुप्ता अनिल जायसवाल सुनील बघेल अमोक कश्यप गणेश मंडल वीर सोनी अनुराग शुक्ला जनक मंडल विवेक सिह आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply