लाइफस्टाइल डेस्क नई दिल्ली 25 जून 2022। भारत के किसी भी राज्य में आने जाने के लिए कम पैसों और सुविधाजनक सफर के लिए आप ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे सेवा यात्रियों को पूरे देश में कहीं भी घूमने के लिए ट्रेन की सुविधा देती है। ट्रेन का टिकट हवाई जहाज की तुलना में कम होता है और बस व निजी गाड़ियों के सफर के तुलना में तेज और सुविधाजनक होता है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक आप आराम से ट्रेन का सफर कर सकते हैं। अक्सर लोग ये सोचते हैं कि सफर के दौरान ऐसा क्या मनोरंजक और मजेदार किया जा सकता है, जिससे गंतव्य तक पहुंचने की यात्रा बहुत ही यादगार बनाई जा सके। अगर आप भी यही सोचते हैं तो ट्रेन का टिकट बुक कर निकल पड़िए रेल यात्रा पर। रेल यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रियों के करने के लिए बहुत कुछ है, जिससे वह सफर को यादगार और मजेदार बना सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों, कलीग्स, परिवार, पार्टनर या बच्चों के साथ एक लंबे रेल सफर पर निकल रहे हैं तो जान लीजिए ट्रेन में वक्त बिताने और सफर को मजेदार बनाने के टिप्स।
दोस्तों के साथ खेलें गेम्स
ट्रेन ट्रिप के दौरान आप दोस्तों, परिवार के साथ कुछ मजेदार गेम्स खेल सकते हैं। आप कार्ड्स गेम खेल सकते हैं, तो वहीं क्रॉसवर्ड या सुडोकू जैसे दिमाग वाले खेल सकते हैं। कुछ उत्सुकता पूर्ण करना चाहते हैं तो डमसराज, ट्रुथ एंड डेयर खेल सकते हैं। पारंपरिक अंताक्षरी भी खेलने में मजा आएगा। आप चाहें तो अपने साथी यात्रियों को भी इस गेम में शामिल कर सकते हैं। खेलते खेलते कैसे रास्ता कट जाएगा पता भी नहीं चलेगा।
किताब पढ़ें
अगर आपको पढ़ना पसंद है और आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आप कोई किताब अपने साथ सफर पर ले जा सकते हैं। ट्रेन यात्रा के दौरान आप बुक पढ़ सकते हैं। अपने आप के साथ वक्त बिताने का यह बेहतरीन तरीका है। अक्सर लोगों को पढ़ना पसंद होता है लेकिन कामकाज में व्यस्तता के चलते वह किताबों को अधिक समय नहीं दे पाते।
फिल्म और सीरीज देखें
ट्रेन के सफर में आप अपनी कोई पसंदीदा मूवी या कोई वेब सीरीज शुरू कर सकते हैं। रास्ते में आप और आपके दोस्त अपनी पसंदीदा फिल्म व सीरीज देख सकते हैं। कई बार तो एक सीरीज खत्म होते होते लोग अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। ट्रेन का सफर मजेदार बनाने का यह अच्छा तरीका है।
दोस्त बनाएं
ट्रेन में कई तरह के लोग होते हैं। अलग जगहों, अलग संस्कृति और भाषाओं को बोलने वाले लोग एक ही कंपार्टमेंट में आपके साथ सफर करते हैं। आप अपने साथ यात्रा कर रहें इन यात्रियों के साथ बातचीत कर सकते हैं। उनके विचारों, भाषा और कल्चर को समझने की कोशिश कर सकते हैं। इससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा साथ ही हो सकता है कि आपको एक अच्छा दोस्त मिल जाए। हालांकि सह यात्रियों पर आसानी से विश्वास न करें। पहले जानें परखें फिर उनसे अपनी निजी बाते साझा करें।
रिकॉर्ड करें अपना सफर
आजकल ब्लॉगिंग का दौर है। लोग कहीं जाते हैं, कुछ देखते हैं तो उसे अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इस तरह से लोग अपने सफर को रिकॉर्ड कर लेते हैं, साथ ही दूसरों को भी अपने साथ इस सफर में शामिल कर लेते हैं। आप ब्लॉगिंग करते हुए ट्रेन का सफर कर सकते हैं। ट्रेन के अंदर से लेकर किसी स्टेशन, किसी खूबसूरत नजारे को कैप्चर करें। फोटो या वीडियो कुछ भी क्लिक करके इसे दोस्तों से साझा कर सकते हैं।