जशपुर, 25 जून 2022। भेट-मुलाकात अभियान के तहत सीएम भूपेश बघेल शनिवार को पमशाला पहुचकर लोगो की समस्याए सुनी. इस मौके पर मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने तपकरा मे स्वामी आत्मानद स्कूल व नायब तहसीलदार कोर्ट खोलने समेत अन्य घोषणाए की.
कार्यक्रम मे सीएम बघेल ने कहा कि अच्छी पैकेजिग और प्रोसेसिग से लघुवनोपजो का मूल्यवर्धन हो रहा है. सरकार लघु वनोपजो को प्रोत्साहन दे रही है, इससे लोगो को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है. उन्होने कहा सबसे पहले जशपुर मे ही महुआ से सैनेटाइजर बनाया गया, जिन्हे विदेशो तक भेजा गया.
सीएम ने की ये घोषणाए
भेट-मुलाकात कार्यक्रम मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने (फरसाबहार, पमशाला) मे 67 स्थानो पर देवगुड़ी के सौदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की. इसके अलावा पमशाला मे हाईस्कूल का हायर सेकेडरी स्कूल मे उन्नयन करने, फरसाबहार मे सहकारी बैक की शाखा खोलने, ग्राम कोल्हेजहारिया मे प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चैकी की स्थापना करने, तपकरा मे नायब तहसीलदार कोर्ट खोलने और तपकरा मे स्वामी आत्मानद स्कूल की घोषणा की. सीएम ने फरसाबहार हाथी प्रभावित क्षेत्र मे हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश भी दिए.
