बैकुण्ठपुर@एक अच्छी माँ हज़ारो अध्यापको के बराबर है: शिक्षिका परवीन बानो

Share


अंगना में शिक्षा के तहत प्राथमिक शाला आजाद नगर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माताओं का किया गया सम्मान


बैकुण्ठपुर 25 जून 2022(घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटा के आजाद नगर में स्थित प्राथमिक शाला में अंगना में शिक्षा का आयोजन 2021 में किया गया था जिसमें स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की माताओं ने अपने बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने में काफी ध्यान दिया जिसे लेकर स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा बेहतर हुई जिस पर वहां के शिक्षकों ने उन माताओं का हौसला बढ़ाने के लिए माताओं को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 22 माताओं का सामना किया गिया।


कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथियों के समक्ष किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैकुंठपुर विकासखंड के शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल ,कोरिया जिले के एपीसी राज चापेकर और बीआरसीसी नीलेश शुक्ला रहे। मुख्या अतिथि के हाथो सभी माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। सर्व प्रथम विद्यालय की पूर्व रसोईया श्रीमती सुराजो बाई जो रिटायर हो चुकी है उनका भी सम्मान किया गया। फिर पूर्व सरपंच शुशीला सिंह का भी सम्मान किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशिकला चंचल को भेंट देकर सम्मान किया गया।
शिक्षिका परवीन बानो के कहा की एक अच्छी माँ हज़ारो अध्यापको के बराबर है। भले ही मा पढ़ी लिखी न हो,पर संसार की दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता है। इसलिए अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की शुरुवात हुई। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम जो गत वर्ष 2021 अप्रैल माह से संचालित है। जिसमे यह सुनिश्चित किया गया कि माताओ को पढ़ाने के तरीके बताया जाए, ताकि वे बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देने सफल हो सके। माताओ ने जिस तरह से अपना सहयोग दिया, सभी बैठकों में,गतिविधियों को सीखते हुए अपने बच्चों को सिखाया। इसलिए आज प्राथमिक शाला आज़ाद ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली माताओ को सम्मानित किया, ताकि उनका मनोबल बढ़े और वह उत्साह पूर्वक आगे भी कार्य कर सके। दूसरी ओर यहाँ शिक्षकों का हमेशा यही प्रयास होता कि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना। इस हेतु जो भी प्रयास हो चाहे, शिक्षण सामग्री हो, नयी- नयी गतिविधियां हो हमेशा छात्रों के लिए उपयोग किया जाता है। विद्यालय को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला आजाद नगर में पदस्थ सहायक शिक्षिका परवीन बानो के द्वारा स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया गया। ताकि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिया जा सके।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply