शनिवार के कलेक्शन में 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल, दर्शकों ने कहा जुग जुग जियो

Share

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई 25 जून 2022  जैसा कि निर्माता करण जौहर कहते हैं, अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक बार फिर से धर्मा प्रोडक्शंस के लिए ‘लकी’ साबित होती दिख रही है। अपनी पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की कामयाबी का लुत्फ उठा रहीं कियारा की नई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को दर्शकों ने भी आशीर्वाद दे दिया है। फिल्म के कलेक्शन ने दूसरे दिन शुक्रवार के मुकाबले 27 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया है। फिल्म का कलेक्शन अब रविवार को भी बेहतर रहने की उम्मीद दिखने लगी है। फिल्म पहले वीकएंड में 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन आसानी से पार करती दिख रही है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के अच्छे कलेक्शन से वरुण धवन को बॉक्स ऑफिस पर संजीवनी मिल सकती है।
यहां पढ़ें जुग जुग जियोका रिव्यू

फिल्म के कलेवर का फायदा
करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी और रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देश में 3375 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। भारत में रिलीज के पहले दिन फिल्म के करीब 11385 शोज हुए। दूसरे दिन भी शोज की संख्या कमोबेश इतनी ही रही। फिल्म ने पहले दिन के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक कुल 9.28 करोड रुपये का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म को समीक्षकों ने सराहा है और वर्जित विषय पर बनी होने के बावजूद फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के रंग और कलेवर का इसे फायदा होता दिख रहा है।
दो दिन में 21 करोड़
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन के 9.28 करोड़ रुपये और दूसरे दिन के 12 करोड़ रुपये मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 21 करोड़ के ऊपर निकल गया है। फिल्म के दूसरे दिन के कारोबार के अंतिम आंकड़े रविवार दोपहर तक आने की उम्मीद है लेकिन फिल्म के कुल कलेक्शन में ज्यादा फेरबदल होने की संभावना कम है। फिल्म के लिए अब रविवार का दिन अच्छा जाने की उम्मीद दिखने लगी है और पहले वीकएंड में फिल्म 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी।
कियारा का करिश्मा जार
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की संभावित कामयाबी इसकी हीरोइन कियारा आडवाणी को हिंदी सिनेमा की नायिकाओं की पहली कतार में लाती दिख रही है। कियारा की पिछली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अब भी सिनेमाघरों में चल रही है और ये अब तक करीब 185 करोड़ रुपये का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है। इस फिल्म से पहले कियारा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी जो सुपर फ्लॉप रही थी। ‘इंदु की जवानी’ से पहले कियारा ने ‘गुड न्यूज’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी हिट फिल्में दीं।
वरुण को मिली संजीवनी
वरुण धवन के लिए इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चलना इसलिए जरूरी रहा है क्योंकि उनकी पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 68.28 करोड़ रुपये कमाए थे और फ्लॉप रही थी। उसके पहले 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कलंक’ कुल 80.35 करोड़ रुपये कमाकर फ्लॉप हो गई थी।


Share

Check Also

50 रुपये लेकर मुंबई आया था राजेन्द्र कुमार

Share मनोरंजन जगत में स्टारडम तो कई लोग हासिल कर लेते हैं, लेकिन इसे संभालना …

Leave a Reply