हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन निफ्टी 15,700 पर बंद हुआ, सेंसेक्स 462 अंक उछला

Share

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली 24 जून 2022 निफ्टी इंडेक्स 142.60 अंक चढ़कर 15699.25 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में भी 462.26  अंकों की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 52727.98  पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। निफ्टी इंडेक्स 142.60 अंक चढ़कर 15699.25 अंकों पर बंद हुआ है जबकि सेंसेक्स में भी 462.26  अंकों की बढ़त देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 52727.98  पर बंद हुआ।  शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मामुली गिरावट के साथ 78.31 रुपो से 78.34 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।  शुक्रवार को बाजार में राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली मोबाइल गेमिंग कंपनी नजारा टेक के शेयरों में 20 फीसदी  उछाल देखने को मिली है। नजारा टेक के शेयर शुक्रवार को एक्स-बोनस के तौर पर कारोबार कर रहे थे, जिसके चलते कंपनी के शेयरों की प्राइस में उछाल देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस साल नजारा टेक के शेयरों में अब तक 49 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।     

विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर पर
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 17 जून को समाप्त सप्ताह में 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रह गया था। दस जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार घटने का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में आई गिरावट है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार में गिरावट आने से भी विदेशीमुद्रा भंडार में कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 5.362 अरब डॉलर घटकर 526.882 अरब डॉलर रह गई।


Share

Check Also

पेट्रोलियम पर शुल्क से सरकार को 4.3 लाख करोड़ की कमाई

Share बिजनेस डेस्क एजेंसी नई दिल्ली 20 जुलाई 2022। भारत में वित्त वर्ष 2021-22 के …

Leave a Reply