अम्बिकापुर,24 जून 2022(घटती-घटना)। नवा बिहान अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर के गौरव पथ से 10 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा जिले में नशा उन्मूलन के तहत नवाबिहान अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिंह को मुखबिर से जानकारी मिली की शहर के गौरव पथ में एक व्यक्ति गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई के नेतृत्व में प्रतीक्षा बस स्टैंड सहायता केन्द्र प्रभारी अभिषेक पांडेय व उनकी टीम गौरव पथ पहुंची। यहां एक व्यक्ति बोरी में गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर बोरी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 किलो गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी रंजीत गुप्ता पिता शिवशंकर साव उम्र 21 वर्ष साकिम सलेया थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में शाहबाज अंसारी, विमल कुमार, मंटू गुप्ता, मोहन पवार, सुनील गुप्ता, दिलीप नायक शामिल रहे।
5 किलो गांजा जब्त
वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने प्रतिक्षा बस स्टैंड परिसर से हीराधर यादव पिता परमेश्वर यादव उम्र 35 वर्ष निवासी हल्दीझरिया थाना बागबाहर जिला जशपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 5 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …