मुबई@गरजे उद्धव ठाकरे-सीएम आवास छोड़ने का फैसला मेरा नही था

Share


हमने वर्षा छोड़ा है इच्छाशक्ति नही
मुबई, 24 जून 2022
। शिवसेना नेता एकनाथ शिदे की बगावत से जारी सियासी उठापटक के बीच शिवसेना अध्यक्ष एव महाराष्ट्र के मुख्यमत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के पदाधिकारियो से सपर्क किया। दादर स्थित शिवसेना भवन मे पार्टी की जिला इकाई के प्रमुखो और सपर्क प्रमुखो को वीडियो काफ्रेसिग के जरिए सबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने मुख्यमत्री का आधिकारिक आवास वर्षा खाली किया है, लड़ाई नही छोड़ी है। हमारा दृढ़ सकल्प बरकरार है।
उद्धव ठाकरे ने कहा- पार्टी ने पहले भी विद्रोहो का सामना किया है, तमाम षडयत्रो के बावजूद वह दो बार साा मे आई है। मैने मुख्यमत्री के आधिकारिक आवास वर्षा को छोड़ दिया, लेकिन दृढ़ सकल्प नही छोड़ा है। हमने पिछले ढाई साल मे अपनी खराब सेहत के साथ कोविड-19 महामारी से भी लड़ाई लड़ी। विरोधियो ने इस स्थिति का फायदा उठाया। इस दौरान शिवसेना नेता और मत्री आदित्य ठाकरे भी शिवसेना भवन मे मौजूद थे।
वही समाचार एजेसी एएनआइ ने सूत्रो के हवाले से बताया कि बैठक मे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि मै साा का लालची नही हू। जो लोग कहते थे हम मर जाएगे लेकिन शिवसेना को कभी नही छोड़ेगे, आज भाग गए। बागी विधायक शिवसेना को तोड़ना चाहते है। अगर उनमे हिम्मत है तो उन्हे बालासाहेब और शिवसेना का नाम लिए बिना लोगो के बीच जाना चाहिए।
इस बीच असम के गुवाहाटी मे डेरा डाले बागी गुट ने अपने पास 38 शिवसेना विधायको का समर्थन होने का दावा किया है। वही असम के मुख्यमत्री हिमत बिस्वा सरमा ने तज कसते हुए कहा कि देश मे जितने विधायक है मै उन्हे असम मे आने के लिए आमत्रित करता हू। मुझे नही पता कि कब महाराष्ट्र मे सरकार बनेगी लेकिन वह (विधायक) जितने दिन भी रहेगे वह मेरे लिए खुशी की बात है। मै उद्धव ठाकरे जी को भी छुट्टियो के लिए बुलाना चाहता हू।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply