अम्बिकापुर,24 जून 2022(घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धौरपुर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष गंगा प्रसाद, जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, सरपंच मीना मरावी, धौरपुर थाना प्रभारी भोज गुप्ता मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह एवं नौनिहाल बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। नौनिहाल विद्यार्थियों को मुख्य द्वार से तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर कक्षा में प्रवेश कराया गया। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह द्वारा स्कूल संचालन में शिक्षक-विद्यार्थी और अभिभावक का समन्वय अति आवश्यक बताया गया और साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गई। थाना प्रभारी भोज गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों अनुशासन मैं रह कर कर्तव्य मार्ग पर चलने की बात कही। इस दौरान सुशीला तिर्की, इन्द्रानी पाठक, प्रिया एक्का, सुजाता तिर्की, नेहा साहू, नीता टोप्पो, बुशरा तबस्सुम, सलमा फरहीन उपस्थित थे।
