श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में यासिर शाह की वापसी

Share

खेल जगत इस्लामाबाद 23 जून 2022। यासिर पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के बाद से अपनी फिटनेस लेकर जूझ रहे हैं। उन्होंने सात साल पहले श्रीलंका में 24 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। लगभग एक साल तक बाहर रहने के बाद लेग स्पिनर यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे जिन्हें पाकिस्तान ने श्रीलंका में अगले महीने होने वाली दो मैच की श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम में जगह दी है। यासिर पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के बाद से अपनी फिटनेस लेकर जूझ रहे हैं। उन्होंने सात साल पहले श्रीलंका में 24 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शाह ने टीम में आफ स्पिनर साजिद खान की जगह ली है जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट श्रृंखला में खेले थे।

पाकिस्तान ने यह श्रृंखला 0-1 से गंवाई थी। पदार्पण का इंतजार कर रहे आलराउंडर सलमान अली आगा और बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को भी टीम में शामिल किया गया है। पहला टेस्ट गॉल में 16 से 20 जुलाई तक होगा जबकि कोलंबो दूसरे टेस्ट की मेजबानी 24 से 28 जुलाई तक करेगा। पाकिस्तान की टीम छह जुलाई को श्रीलंका रवाना होगी और 11 से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवद आलम, हारिस राउफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।


Share

Check Also

बैकुण्ठपुर/पटना,@पटना सरपंच गायत्री सिंह मनोनीत हुई प्रथम नगर पंचायत अध्यक्षक्या भाजपा ने गायत्री सिंह को अपने पक्ष में करने खेला दांव?

Share अध्यक्ष पद के लिए प्रबल एवम मजबूत दावेदार साबित हो सकती हैं गायत्री सिंह, …

Leave a Reply