मनेंद्रगढ़@ डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी

Share

मनेंद्रगढ़ 23जून2022(घटती घटना)। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। डा. मुखर्जी के बलिदान ने उस समय पूरे देश को झकझोर दिया था। उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के खç¸लाफ़ आवाज़ उठाई थी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी वाटिका में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल केसरवानी ने कहा कि डा. मुखर्जी ने स्पष्ट कहा था कि ‘एक देश में दो प्रधान, दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे, और इसके लिए उन्होंने स्वयं को बलिदान किया। वे कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीतियों के खिलाफ थे। उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रीय एकता-अखंडता हेतु समर्पित रहा।
महामंत्री राम चरित द्विवेदी ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे, का नारा देने और देश की एकता, अखंडता के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाले मुखर्जी के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। पार्षद अजीमुद्दीन अंसारी ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार ने संविधान में चोरी छिपे धारा 370 को जोड़ने का क¸ुत्सित कार्य किया था तो उसका विरोध डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था। प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, महान शिक्षाविद्, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अंत्योदय को देश की प्रगति का आधार मानने वाले मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन है। महामंत्री संजय गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि हमारे देश के लिए डॉक्टर मुखर्जी ने जो बलिदान दिया है उसे हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि हम डॉक्टर मुखर्जी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करें जिससे हमारा देश एक बार पुनः विश्व गुरु बन सके । इस अवसर पर जेके सिंह, जेपी बुनकर , जमील शाह ,किशन देव शाह, आलोक जायसवाल, अंकुर जैन ,महेश्वरी सिंह, श्रीमती मीनू सिंह ,उर्मिला विश्वकर्मा ,राजेश विश्वकर्मा, दिलीप नायर, मुकेश सोनी, नवल किशोर शर्मा ,जलील शाह ,आशीष मजूमदार,प्रवीण यादव, हीरा लाल रजक, सुनील केवट, दुर्गा साहू, ललन प्रसाद शुक्ल, गंगा यादव, रितेश ताम्रकार ,जगत राम केवट
समेत विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने किया


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply