सूरजपुर@फुटपाथियों पर चला पुलिस प्रशासन का डण्डा

Share


-ओंकार पांडेय-
सूरजपुर 23 जून 2022 (घटती-घटना)। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस व प्रशासन का डंडा उन फुटपाथियो पर चला जो कथित तौर पर यातयात में बाधक बने हुए थे। यह कोई पहली बार नही है जो इस तरह की कारवाई हुई है पर इसका कभी स्थाई हल नही निकल सका है।जिससे आज इस कारवाई पर यह सवाल लोग खड़े करते रहे कि यह कब तक के लिए ..? क्या जब तक वहां पुलिस व प्रशासन के लोग है तब के लिए या फिर .? लोग तो बताते है कि इस व्यवस्था बनाने में वही लोग शामिल रहते है जो आज कारवाई में सक्रिय रहे।और फिर एक सवाल यह भी है कि मेन रोड में तो कारवाई हुई पर केटका रोड ,रेस्ट हाउस,तहसील के सामने भी तो यही हाल है उस पर नजरें इनायत क्यो..?आखिर उन्हें किनका सरक्षण है…? आज पुराने जिला चिकित्सालय के सामने मौजूद फल ठेला, सब्जी बाजार को पुलिस व प्रसासन की टीम ने हटा दिया।इन दुकानों के लगने से राहगीरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इससे सड़क संकुचित हो गई थी और सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई थी।कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो चुके थे। जहां से हटाकर सड़क, फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। नगर पालिका ने पुराना जिला चिकित्सालय के सामने मुख्य मार्ग पर यह कार्रवाई की अवैध रूप से सड़क के किनारे व फुटपाथ पर कब्जा कर सब्जी फल व अन्य सामग्रियों को फैलाकर दुकानें लगाई जा रही थी। सड़क, फुटपाथ पर मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें सजाने से अनावश्यक भीड़ एकत्रित होती थी, इससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी और आम नागरिक, वाहन चालकों को आवागमन में असुविधा होती थी। पुराने जिला चिकित्सालय सामने मुख्य मार्ग पर सजाई गई इन अनाधिकृत दुकानों को स्थल से हटा दिया, साथ ही उन्हें हिदायत दी कि पुनः सड़क, फुटपाथ पर अनाधिकृत रूप से दुकानें न लगाएं। इस कार्रवाई में एसडीएम रवि सिंह , एसडीओपी सूरजपुर गीता वाघवानी तहसीलदार संजय राठौर , नगर पालिका सीएमओ सीएमओ बसंत बुनकर , कोतवाली के कोतवाल प्रकाश राठौर , , सहित अन्य नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थें। इस तरह की कारवाई पहले भी कई बार हुई है पर आज तक यह कायम नही रहा है जिससे लोगो का सवाल है कब तक..? दूसरा केटका रोड व रेस्ट हाउस व तहसील के सामने मौजूद इसी तरह के दुकानों पर नजरे इनायत क्यो…? आखिर इन्हें किसका सरंक्षण है..?


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply