रायपुर,23 जून 2022। रिम्स कॉलेज द्वारा इटर्न को सर्टिफिकेट ना देने के मामले मे छाीसगढ़ मेडिकल काउसिल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रिम्स के डीन का रजिस्ट्रेशन कैसिल करने का निर्देश दिया है। रिम्स के डीन डॉ. गभीर सिह पर यह फैसला काउसिल की बैठक मे एथिक्स कमिटी ने लिया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के दो अन्य डॉक्टरो पर भी काउसिल ने कार्यवाही करते हुए 3 महीने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसिल कर दिया है।
क्या था मामला
बता दे कि रिम्स कॉलेज के ही 6 डॉक्टर्स ने मेडिकल काउसिल को शिकायत की थी कि उन्हे रिम्स प्रबधन की ओर से इटर्नशिप सर्टिफिकेट नही दिया जा रहा है। छात्रो ने प्रबधन पर आरोप लगाए थे कि हाईकोर्ट मे रिम्स प्रबधन की गड़बड़ी को उजागर करने के कारण उनसे रिम्स प्रबधन दुश्मनी निकाल रहा है। साथ ही उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव भी बनाया जा रहा है।
छात्रो ने क्रढ्ढरूस् पर आरोप लगाए थे कि कुछ समय पहले रिम्स प्रबधन के द्वारा छात्रो से स्टाइपेड के नाम पर एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर लिया जा रहा था। जिसमे लिखा हुआ था कि छात्रो को पूरा स्टाइपेड दिया जा चुका है। जबकि दस्तखत करने तक उन्हे स्टाइपेड नही दिया गया था। इसका इन छात्रो ने विरोध जताया। रिम्स प्रबधन के द्वारा कोई कार्यवाही नही किए जाने पर छात्रो ने इस सबध मे हाई कोर्ट मे याचिका दायर कर दी। जिसके बाद जिन छात्रो का नाम याचिकाकर्ताओ की सूची मे शामिल था, सिर्फ उन्ही छात्रो की इटर्नशिप का प्रमाण पत्र रोक दिया गया था।
काउसिल बैठक की अवमानना के कारण भी होगी कार्रवाई
छात्रो की शिकायत के बाद छाीसगढ़ मेडिकल काउसिल द्वारा व्यक्तिगत सुनवाई का अवसर प्रदान किया गया था। लेकिन उसमे रिम्स प्रबधन की ओर से कोई भी व्यक्ति उपस्थित नही हुआ था। छाीसगढ़ मेडिकल काउसिल द्वारा इसके बाद एक और बैठक आयोजित की गई थी लेकिन उसमे भी रिम्स की ओर से कोई नही पहुचा था। अब छाीसगढ़ मेडिकल काउसिल ने बैठक की अवमानना करने के मामले मे भी जल्दी ही प्रबधन पर कार्यवाही करने जा रही है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …