मनेंद्रगढ़@सीएफएल सेंटर मनेंद्रगढ़ द्वारा मनेंद्रगढ़ एवं खडगांव ब्लॉक में हुए वित्तीय साक्षरता के कैंप

Share


मनेंद्रगढ़ ,23 जून 2022(घटती-घटना)। विकासखंड मनेंद्रगढ़ और खड़गवा के ग्राम पंचायत मुशरा (,मनेंद्रगढ़) और बरदर मे (खड़गवा ) मे एक दिवशीय बीमा कैम्प का आयोजन किया गया समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर (छ. ग.) द्वारा संचालित सी.एफ.एल कॉर्डिनेटर संजीव कुमार, खड़गवा काउंसलर परसराम साहू के नेत्रत्व मे बीमा कैंप लगाया गया कैम्प मे विहान्न समूह के निर्मला, विमला और ग्राम सेवक, ग्राम कोतवाल एवं ग्रामीण वासी उपस्थित रहे जिसमे सी.एफ.एल स्टॉप ने उपस्थित ग्रामीण वाशियो को बैंक से संबधित जानकारियां दी जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्ष बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, खाता खोलना ,फ्रॉड काल, मैसेज लिंक, लाटरी इत्यादि बेचने से संबंधित जानकारियां दी गयी साथ ही 17 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, 20 सुरक्ष बीमा योजना, 25 के. वाय. सी करवाया गया! एक दिवशीय बीमा कैम्प ग्रामीण वाशियो के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply