अम्बिकापुर@सुसाईड करने जा रहे युवक को पुलिस ने सुरक्षित पहुंचाया

Share

अम्बिकापुर,23 जून 2022(घटती-घटना)। शहर के एक युवक द्वारा आत्महत्या करने जा रहा हूं ऐसा फेसबुक पोस्ट कर घर से निकल गया था, जो उसके परिजनों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हुई और युवक की खोजबीन शुरू की गई। युवक का मोबाइल भी बन्द बता रहा था, लास्ट लोकेशन के आधार पर खोजबीन का प्रयास किया गया। आम नागरिकों को युवक के दिखने पर सूचना देने हेतु बताया गया था। खोजबीन के दौरान शाम को युवक को मल्टीपरपस स्कूल में देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान कर उसके पत्नी को सुपुर्द कर दिया गया है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply