हेल्थ डेस्क, नई दिल्ली 23 जून 2022। फूल हमेशा से सजावट और बेहतर खुशबू के लिए प्रयोग में लाए जाते रहे हैं। वातावरण को शुद्ध करने में फूलों की विशेष भूमिका होती है पर फूलों के गुण बस यहीं तक सीमित नहीं हैं। कई प्रकार के फूलों को अरोमा थेरेपी के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है, इतना ही नहीं कुछ फूलों को खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में भी जिक्र मिलता है।
फूलों के सेवन की परंपरा काफी प्राचीन रही है। पुरातन काल में भी जंगल में निवास करने वाले लोगों के लिए फल और फूल ही आहार का मुख्य साधन हुआ करते थे। मेडिकल साइंस ने भी कई अध्ययनों में पाया कि कुछ फूलों में ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिनका सेवन करके आप कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। फूलों का उपयोग खाद्य के रूप में अलग-अलग शैलियों के व्यंजनों में किया जाता रहा है। कुछ फूलों को दवाइयों के घटक और घरेलू उपचार के तौर पर भी प्रयोग में लाया जाता रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, वैसे तो सभी फूल खाने के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं, लेकिन मेडिकल साइंस ने अध्ययनों के आधार पर कुछ फूलों से होने वाले फायदों के बारे में बताया है। आइए इस बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
गुलाब के फूल के लाभ
गुलाब अपने अदुभुत सुगंध के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। दुनियाभर में गुलाब की पंखुड़ियों को सलाद के रूप में शामिल किया जाता रहा है। प्राचीन चीनी चिकित्सा में इसका उपयोग पाचन और मासिक धर्म संबंधी विकारों के इलाज के तौर पर किया जाता रहा है। गुलाब कम कैलोरी वाले होने के साथ पानी से भरपूर होते हैं, साथ ही इनमें विटामिन ए और ई की मात्रा भी होती है जो शरीर को कई तरह से पोषण दे सकती है।
कद्दू के फूल
कद्दू की सब्जी के साथ कद्दू के फूल को भी देश के कई हिस्सों में सेवन के लिए प्रयोग में लाया जाता है। ये विटामिन बी-9 के समृद्ध स्रोत के साथ प्रतिरक्षा को बढ़ाने और सामान्य सर्दी के लक्षणों को कम करने में सहायक हैं। कुछ शोध बताते हैं कि कद्दू के फूल में मौजूद पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत रखने और दृष्टि में सुधार करने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
गुड़हल के फूलों के स्वास्थ्य लाभ
गुड़हल के फूल जिसे हिबिस्कस के नाम से भी जाना जाता है, यह पूजन कार्यों के अलावा स्वास्थ्य के लिए भी विशेष लाभप्रद माना जाता है। गुड़हल के फूलों को घरेलू उपचार के तौर पर कच्चा खाने की सलाह दी जाती है, इसे हर्बल टी के लिए भी उपयोग किया जाता है। कुछ शोध बताते हैं कि गुड़हल का फूल पेट की समस्याओं को ठीक करने के साथ कोलेस्ट्रॉल और रक्तचाप पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
मारीगोल्ड्स फूल खाने के फायदे
मारीगोल्ड फूल का उपयोग घावों को ठीक करने के लिए किया जाता रहा है, इसे त्वचा की बीमारियों में काफी फायदेमंद माना जाता है। अध्ययनों से पता चलता है कि मारीगोल्ड का फूल खाने से भी कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। यह मुख्यरूप से उच्च फ्लेवोनोइड सामग्री से भरपूर होता है, जो कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है। शोध से पता चलता है कि मारीगोल्ड में ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन भी होते हैं जो नेत्र रोगों को दूर रखते हैं।
————–
नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: घटती-घटना की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को घटती-घटना के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। घटती-घटना लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है।