जगदलपुर@दुनिया मे अपनी काबिलियत साबित कर रहा नक्सल प्रभावित जिला बस्तर

Share


7 साल के बच्चे ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,किया बड़ा कारनामा
जगदलपुर, 22 जून 2022
। नक्सली प्रभावित जिले के बच्चे ने अपनी काबिलियत साबित की है। यहा 7 साल के एक बच्चे ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल मे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। बस्तर का वैवश्वत जोशी, जिसकी उम्र महज 7 साल है, लेकिन इस छोटी सी उम्र मे इस बच्चे ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
इसके कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज किया गया है। वैवश्वत ने जूनियर रूबिक क्यूब पजल को 15 मिनट मे सॉल्व कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसके लिए उसे मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया। कोरोनाकाल मे वैवश्वत को रूबिक क्यूब पजल मे दिलचस्पी जागी थी।
वही, परिजनो को 22 फरवरी को विश्वभर के जूनियर रूबिक क्यूब हल करने वालो की प्रतियोगिता की जानकारी मिली। इसके बाद इस स्पर्धा मे वैवश्वत का नाम दर्ज करवाया गया। जिसमे दुनियाभर के करीब 250 से अधिक बच्चो के बीच ऑनलाइन मुकाबला हुआ, और इसे साल्व करने के लिए 1 घटे का समय दिया गया था, पर वैवश्वत ने सिर्फ 15 मिनट मे ही इसे सॉल्व कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply