नई दिल्ली, 22 जून 2022। केद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ पोर्टेबिलिटी’ सेवा पूरे देश मे लागू कर दी गई है। राशन कार्डधारी अब देश मे कही पर भी अपने कोटे की राशन खरीद सकता है। असम ने आखिरकार राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी’ सेवा शुरू कर दी है और इसके साथ ही केद्र का ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ कार्यक्रम पूरे देश मे लागू हो गया है।
खाद्य मत्रालय ने यह जानकारी दी है। एक देश, एक राशन कार्ड के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत कवर किए गए लाभार्थी अपनी पसद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक पॉइट ऑफ़ सेल डिवाइस लैस राशन की दुकानो से सçसडी वाले खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए उन्हे बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ अपने मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करना होगा। मत्रालय ने एक बयान मे कहा कि असम इस योजना को लागू करने वाला 36वा राज्य/केद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसके साथ, कार्यक्रम को सभी राज्यो और केद्र शासित प्रदेशो मे सफलतापूर्वक लागू कर दिया गया है, जिससे पूरे देश मे खाद्य सुरक्षा ‘पोर्टेबल’ हो गई है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन अगस्त 2019 मे शुरू किया गया था। एक देश, एक राशन कार्ड योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सरकार ने ‘मेरा राशन’ मोबाइल एप्लिकेशन भी शुरू किया है। यह ऐप लाभार्थियो को वास्तविक समय पर सूचना उपलध करा रहा है। यह अभी 13 भाषाओ मे उपलध है। अब तक ऐप को गगूल प्ले स्टोर से 20 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …