कोरबा@एनटीपीसी कोरबा ने ‘मानवता के लिए योग’ के प्रसंग में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Share

कोरबा 22 जून 2022 (घटती-घटना)। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी कोरबा आवासीय परिसर में विभिन्न स्थानों पर आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया । कार्यक्रम शुरू होने से पहले श्री पी राम प्रसाद, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ने आमंत्रित प्रशिक्षक को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । मुख्य कार्यक्रम आवासीय परिसर स्थित न्यूक्लियस क्लब के उत्सव हाल में आयोजित किया गया था । योग प्रशिक्षक के रूप में आमंत्रित सुश्री अनिशा देशमुख ने सबसे पहले योग के महत्व के बारे में बताया और इसके उपरांत विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास करवाते हुए इसके लाभों से अवगत करवाया ।इसके अतिरिक्त आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र तथा केंद्रीय विद्यालय में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आवासीय परिसर के निवासियों तथा विद्यालय के छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। आम जनमानस के बीच जागरूकता फैलाने के लिए टाउनशिप और प्लांट परिसर में डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से योग से संबन्धित पोस्टर प्रदर्शित किया गया ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply