-मनोज कुमार-
लखनपुर, 22 जून 2022(घटती-घटना)। भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए अधिकारी तरह-तरह के उपाय अपना रहे, 25 लाख रुपए की राशि आदिम जाति कल्याण विभाग से भैयाथान विकास खंड शिक्षा अधिकारी को उन्नयन कार्य के लिए दिया गया जिसमें भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है । मामले की शिकायत संभाग कमिश्नर और सरगुजा रेंज के आईजी से की गई है
दरअसल मामले की शिकायत करते हुए गोल्डी गजोरिया के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ,ऐसी ट्राईबल परियोजना प्रशासक के द्वारा भैयाथान विकास खंड शिक्षा अधिकारी को करीब 25 लाख रुपये , कन्या आश्रम खोपा के उन्नयन कार्य के लिए प्रदान की गई। जिसमें करीब ₹8 लाख की राशि से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया गया। निर्माण कार्य के संबंध में जो जानकारी वहां चस्पा की गई है उसमें क्रियान्वयन एजेंसी ग्राम पंचायत खोपा को बताया जा रहा है । जबकि पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा यह साफ तौर पर कह दिया गया, कि उनके द्वारा यह निर्माण नहीं कराया गया,, जिसमें नियमों को ताक में रखते हुए धरतीधर इंटरप्राइजेज नाम के फर्म को राशि का भुगतान बताया गया है,, इतना ही नहीं उन्नयन कार्य के तहत करीब 17 लाख रुपए की खरीदी में भी नियमों को ताक में रखकर खरीदी की गई है न ही भंडार क्रय नियम का पालन किया गया ना ही खरीदी को लेकर निविदा या टेंडर प्रकाशित किया गया,, निर्माण कार्य और खरीदी को लेकर जब विकास खंड शिक्षा अधिकारी भैयाथान से जानकारी लेनी चाही गई तो वह साफ तौर पर मीडिया से भागते नजर आए उन्होंने अपना पक्ष रखना जरूरी नहीं समझा,, बहरहाल मामले की शिकायत संभाग कमिश्नर और सरगुजा रेंज आईजी से करते हुए मामले में जांच करने की मांग की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …